Home खेल समाचार इंग्लैंड के खिलाफ क्यों खेल रहे हैं सैम और टॉम करन के...

इंग्लैंड के खिलाफ क्यों खेल रहे हैं सैम और टॉम करन के भाई बेन करन, ये है इसके पीछे की कहानी

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
बेन करन और सैम करन

इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन और टॉम करन को तो सभी जानते हैं कि ये सगे भाई हैं। हालांकि सैम करन इसलिए भारत में ज्यादा लोकप्रिय हैं, क्योंकि वे आईपीएल में खूब खेलते रहे हैं। टॉम करन भी आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन वे ज्यादा दिन नहीं चले, इसलिए भुला दिए गए। लेकिन ये कम ही लोगों को पता है कि उनके एक और भाई हैं बेन करन। जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन इंग्लैंड के लिए नहीं, बल्कि जिम्बाब्वे के लिए। अब उनके पास मौका आया है कि वे अपने ही भाई की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि जब सैम और टॉम इंग्लैंड के लिए खेलते हैं तो बेन करन जिम्बाब्वे के लिए क्यों खेलते हैं। चलिए इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं। 

बेन करन के पिता जिम्बाब्वे के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट

पहली बात तो ये है कि इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल ​क्रिकेट खेलना कोई आसान काम नहीं है। वहां पहले से ही इतने खिलाड़ी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं कि वहां बेन का नंबर आएगा कि नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है। दूसरी बात ये है कि इन तीनों भाईयों यानी टॉम, सैम और बेन करन के पिता का जन्म जिम्बाब्वे में ही हुआ था। उनका नाम केविन करन है। खास बात ये भी है कि केविन करन यानी इन तीनों के पिता जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने साल 1983 से लेकर 1987 तक जिम्बाब्वे के लिए खेला है। केविन ने 11 मैच इस टीम के लिए खेले हैं, ऐसे में बेन ने भी सोचा कि वे अपने पिता की टीम यानी जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलेंगे। 

इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं बेन करन

बेन करन इंग्लैंड की काउंटी टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। वे नॉर्थम्पटनशायर के लिए साल 1991 से लेकर 1999 तक क्रिकेट खेले हैं। यानी अपने भाईयों की तरह ही बेन के पास भी एक विकल्प था कि वे इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें, लेकिन इसके बाद भी कुछ सोचकर उन्होंने अपने पिता की टीम के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया और अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलने का मौका उन्हें मिल गया है। 

ऐसा रहा है अब तक बेन करन का प्रदर्शन

बेन करन अब तक इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 307 रन हैं। उन्होंने एक अर्धशतक भी अब तक लगाया है। उन्हें पिछले साल दिसंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। हालांकि जब वे इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरे तो कुछ खास नहीं कर सके। इस मैच की पहली पारी में वे दस बॉल पर केवल 6 रन ही बना सके। अब देखना है कि मैच की दूसरी पारी में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV