Home मनोरंजन समाचार आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की धमकी देने पर ट्रोल...

आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की धमकी देने पर ट्रोल हुए टीनू, बोले- मेरा पूरा अधिकार है…

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/14/1200x900/Tinu_Anand_1747242003068_1747242008903.png

बॉलीवुड एक्टर टीनू आनंद अपने एक मैसेज के चलते चर्चा में आ गए हैं। इस मैसेज में वो आवारा कुत्तों पर हॉकी से हमला करने की बात कर रहे हैं। टीनू आनंद का ये मैसेज सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया है और वो टीनू की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की धमकी देने पर ट्रोल हुए टीनू, बोले- मेरा पूरा अधिकार है...

बॉलीवुड एक्टर टीनू आनंद अपने एक मैसेज की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, टीनू का जो मैसेज वायरल हो रहा है उसमें टीनू आवारा कुत्तों पर हॉकी से हमला करने की बात कर रहे हैं। टीनू के इस मैसेज के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और एनिमल राइट एक्टिविस्ट्स का गुस्सा फूटा है। लोग टीनू आनंद को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इतना ही नहीं, टीनू आनंद के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर दी गई है।

कुत्ते पर हमले वाले मैसेज पर क्या बोले टीनू आनंद?

अब इस पूरे मामले को लेकर टीनू आनंद ने अपना पक्ष रखा है। द फ्री प्रेस जर्नल से खास बातचीत के दौरान टीनू ने कहा, “मेरा बिलकुल यही मतलब था क्योंकि मेरी बेटी की कलाई टूट गई और पिछले एक महीने से उसका इलाज चल रहा है और इसमें करीब 90,000 रुपये खर्च हो गए हैं। हमारी सोसाइटी में उसके पालतू कुत्ते पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था और उसे बचाने के चक्कर में वो गिर गई और उसकी कलाई टूट गई। मैं इन डॉग लवर्स से बात करना चाहता हूं, अगर आप इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं, इनकी देखभाल करते हैं, तो क्यों नहीं इन्हें पट्टा बांधते हैं। सोसायटी के पास के कन्वीनियंस स्टोर से पूछिए- उनके डिलीवरी मैन पर दो बार हमला हो चुका है और अब उन्होंने डिलीवरी बंद कर दी है, क्योंकि उन्हें कुत्तों के हमले से बचना है।”

टीनू बोले मेरा अधिकार है खुद की रक्षा करना

टीनू ने आगे कहा, “मैं 80 साल का हूं और अगर कोई कुत्ता मुझपर हमला करता है, मेरा अधिकार है खुद की रक्षा करना। मेरा ये मतलब था। इन लोगों को भी यही समझनी चाहिए थी।” टीनू ने आगे कहा कि लोगों की उंगलियां चलती हैं, मैसेज करती हैं, जिससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मैं इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा हूं। टीनू ने कहा कि ये पहला केस नहीं है जहां कुत्ते ने अटैक किया हो। बहुत सारे केस हैं जहां ऐसी घटनाएं हुई हैं।

टीनू ने कहा, “ये कुत्तों पर हमला करने के लिए नहीं था, ये बस खुद को बचाने के लिए है और मेरा पूरा हक है। ये लोग सुप्रीम कोर्ट को कोट कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहां कहा है कि आप खुद को बचा नहीं सकते अगर आप पर कुत्ता हमला कर रहा है तो?”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN