Source :- NEWS18
Last Updated:May 14, 2025, 10:11 IST
भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. बीते मंगलवार को आखिरकार एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट किया और अब खबर आ रही है…और पढ़ें
आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थीं.
हाइलाइट्स
- आलिया भट्ट ने कान्स डेब्यू कैंसिल किया.
- भारत-पाक तनाव के कारण आलिया ने फैसला बदला.
- आलिया ने जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
नई दिल्ली. आलिया भट्ट ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर लंबे समय तक चुप्पी साधी हुई थी. बीते मंगलवार यानी 13 मई की सुबह को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी चुप्पी पर सफाई दी. आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवादियों से भिडंत के दौरान शहीद होने वाले जवानों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की, लेकिन एक्ट्रेस अपनी चुप्पी और देश के जवानों का साथ देने में देरी की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गईं. इस बीच अब खबर आ रही है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना कान्स डेब्यू कैंसिल कर दिया है.
आलिया भट्ट बीते मंगलवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने आखिरी मोमेंट में अपना प्लान कैंसिल कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से अपना प्लान कैंसिल कर दिया और फिलहाल वो देश में ही रहना चाहती हैं. वो इस मुश्किल वक्त में अपने देश के साथ खड़े रहना चाहती हैं.
कान्स डेब्यू करने वाली थीं आलिया भट्ट
एक्ट्रेस पिछले वीकेंड ट्रैवल करने वाली थीं और वो मंगलवार को कान्स में शामिल होतीं, लेकिन उन्होंने इस मुश्किल वक्त में अपने देश के साथ रहने का फैसला किया. दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस तनाव की सिचुएशन को देखते हुए अपने प्लान को बदल सकती हैं.
भारतीय सेना के नाम लिखा पोस्ट
आलिया भट्ट ने बीते मंगलवार को अपने पोस्ट में लिखा था, ‘बीती कुछ रातें काफी अलग थीं. जब एक देश अपनी सांसें थाम लेता है तो हवाओं में एक अजीब तरह की शांति होती है. एक चिंता सी. हम सबने वो फील की. हर न्यूज के नोटिफिकेशन पर नजर रहती थी. हर रोज खाने के टेबल पर भी तनाव रहता था.’
उन्होंने आगे लिखा था, ‘इस वक्त जब ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में बैठे हुए हैं, उस वक्त सरहद पर कुछ जवान अपनी नींद-चैन सबकुछ त्याग कर खड़े हैं, ताकि हम सब आराम से सो सकें. आलिया ने देश के जवानों और भारतीय सेना के नाम एक लंबा पोस्ट शेयर किया.’
भारत-पाकिस्तान पर पोस्ट कर फंसीं सोनी राजदान, बेटी आलिया की नागरिकता पर उठे सवाल- ‘सच से परे…’
जमकर हुई थीं ट्रोल
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. कई लोग ने अबतक उनकी खामोशी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो आखिरकार अबतक चुप्पी साधे हुए क्यों थीं. एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चन और कपूर खानदान को देश के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है’.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18