Home मनोरंजन समाचार आरजे महवश की सीरीज हुई रिलीज, दिए बोल्ड सीन्स, युजवेंद्र चहल ने...

आरजे महवश की सीरीज हुई रिलीज, दिए बोल्ड सीन्स, युजवेंद्र चहल ने किया रिएक्ट

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/08/1200x900/MixCollage-09-Apr-2025-04-40-PM-6004_1744197031663_1746673453385.jpg

आरजे महवश की वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिए हैं। सीरीज के रिलीज होते ही उनके कथित बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
आरजे महवश की सीरीज हुई रिलीज, दिए बोल्ड सीन्स, युजवेंद्र चहल ने किया रिएक्ट

आरजे महवश चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि धनश्री को तलाक देने के बाद अब क्रिकेटर युजवेंद्र चहल उन्हें डेट कर रहे हैं। इसी बीच, आरजे महवश की वेब सीरीज रिलीज हुई है। ये पहली बार है जब आरजे महवश स्क्रीन पर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल ने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है सीरीज?

आरजे महवश की वेब सीरीज का नाम ‘प्यार, पैसा और प्रॉफिट’ है। इस सीरीज में आरजे महवश के साथ मिहीर आहूजा दिखाई देंगे। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में आरजे महवश बोल्ड सीन्स देते नजर आ रही हैं। आरजे महवश ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘लीड एक्ट्रेस के तौर पर मेरी पहली सीरीज।’

चहल का रिएक्शन

चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वेब सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बधाई हो आरजे महवश, मुझे आप पर गर्व है।”

क्या बोल रही है पब्लिक?

आरजे महवश के बोल्ड सीन्स वाले वीडियो पर युजवेंद्र चहल का लाइक देख लोग चौंक गए। एक यूजर ने लिखा, ‘चहल भाई से देखा नहीं जाएगा ये सीन।’ दूसरे ने लिखा, ‘चहल भाई हम आपके साथ हैं। चिंता मत करो। हम भी ये सीरीज नहीं देखेंगे।’ तीसरे ने लिखा, ‘इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम…चहल भाई के अकाउंट से इस पोस्ट को भी लाइक कर दिया।’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN