Home मनोरंजन समाचार आमिर खान की नई फिल्म का बहिष्कार, X पर Boycott Sitaare Zameen...

आमिर खान की नई फिल्म का बहिष्कार, X पर Boycott Sitaare Zameen Par की मांग?

3
0

Source :- NEWS18

नई दिल्लीः आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. लेकिन ट्रेलर के बाद फिल्म का एक्स पर अब बहिष्कार किया जा रहा है. जी हां, फिल्म के ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और आमिर खान की इस नई फिल्म का बहिष्कार करने की मांग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जोर पकड़ रही है. बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) के बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं, जो ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है, लेकिन ये फैंस के इंप्रेस नहीं कर सकी. और अब उनकी नई फिल्म को भी लोग नकार रहे हैं.

आपको बता दें कि साल 2007 की ‘तारे जमीन पर’ के स्प्रीचुएल सीक्वल के तौर पर आने वाली सितारे जमीन पर ऐसे लड़के के डेली रुटीन की जिंदगी और संघर्षों को दिखाया गया है, जिसे सीखने में कोई समस्या नहीं है. ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का रोल प्ले करते हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनी एक अच्छी फिल्म ‘एक्स’ पर आलोचना और बहिष्कार का सामना कर रही है?

सितारे जमीन पर का बायकॉट करें
ब्लॉगिंग वेबसाइट ‘एक्स’ पर ‘सितारे जमीन पर’ के पोस्टर पर बायकॉट की तस्वीरें और अब ट्रेंडिंग हैशटैग #BoycottSitaareZameenPar के साथ वायरल हो रही हैं. आमिर की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग ‘बायकॉट सितारे जमीन पर’ ट्रेंड चला रहे हैं. तो कुछ लोग फिल्म के पोस्टर पर क्रॉस बनाते हैं और बायकॉट की मांग करते दिख रहे हैं. वहीं तमाम आमिर खान के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

लोगों का कहना, तुर्की को सपोर्ट करते आमिर खान
कुछ ऑनलाइन यूजर्स ने 2020 में अपनी यात्रा के दौरान आमिर खान की तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन के साथ खींची गई तस्वीरें भी साझा की हैं. चूंकि अभी भारत पाकिस्तान के तनाव में तुर्की का बड़ा हाथ है जिसने आतंक को बढ़ावा देने वाले देश की खुलेआम मदद की है और भारत में अटैक में भी उनका रोल बताया जा रहा है. वहीं कुछ यूजर्स को आमिर खान के तुर्की से जुड़े पुराने वीडियो और यात्राओं की जानकारी मिली है, जिससे उन्हें लगता है कि आमिर खान तुर्की को समर्थन देते हैं, जो पाकिस्तान का समर्थन करता है.

लाल सिंह चड्ढा का भी हुआ था बहिष्कार
आपको बता दें कि खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए देश गए थे और उस समय भी उन्हें ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा था, क्योंकि तुर्की और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्ता था. कुछ लोगों को लगता है कि आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देशभक्ति से जुड़ी वजहों के चलते डिजास्टर साबित हुई थी. लिहाजा अब वे अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को भी बायकॉट करना चाहते हैं.

SOURCE : NEWS18