Source :- NEWS18
Last Updated:May 11, 2025, 10:01 IST
भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर टेंशन के दौरान बॉलीवुड सितारों ने सामने आकर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया. बॉलीवुड के कई सितारे आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. एक्ट्रेस निम्रत कौर ने बताया कि साल 1994 में उ…और पढ़ें
एक्ट्रेस के पिता को आतंकवादियों ने अगवाह कर लिया था.
हाइलाइट्स
- निम्रत कौर के पिता को आतंकवादियों ने अगवाह किया था.
- सरकार की मांग न मानने पर आतंकवादियों ने हत्या कर दी.
- निम्रत ने भारतीय सेना की तारीफ और शांति की अपील की.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने सामने आकर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया. इस इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स भी हैं जो आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. अनुष्का शर्मा ने बताया कि वो महज 11 साल की थीं जब उनके पिता कारगिल का युद्ध लड़ रहे थे. एक्ट्रेस ने देश के नाम भावुक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जब उनके पिता युद्ध के लिए जाते थे तो उनकी मां को हर पल बस एक ही डर सताता था.
अनुष्का शर्मा के अलावा बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस हैं जिनके पिता आर्मी में थे और आतंकवादियों ने उनके पिता को अगवाह करके उनकी हत्या कर दी थी. निम्रत कौर ने अपने पिता की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उनके पिता आर्मी में थे और वो शहीद हो गए थे. ‘दसवीं’ फेम एक्ट्रेस के पिता मेजर भूपेंद्र सिंह की पोस्टिंग कश्मीर में थी और उनका परिवार पटियाला में रहता था क्योंकि कश्मीर एक फैमिली स्पॉट नहीं था.
आतंकवादियों ने कर लिया था किडनैप
निम्रत कौर ने ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अपने पिता की मौत के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो यंग मेजर थे. ये वाकया साल 1994 का है जब वो अपनी मां के साथ अपनी सर्दियों की छुट्टी मनाने के लिए पिता के पास कश्मीर गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो अपने पिता के पास कश्मीर पहुंची तो हिज्ब-उल-मुजाहिदीन ने उन्हें उनके वर्कस्टेशन से किडनैप कर लिया और सात दिनों के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया.
आतंकवादियों ने एक्ट्रेस के पिता की हत्या कर दी
‘स्काई फोर्स’ एक्ट्रेस कहती हैं कि आतंकवादियों ने उनके पिता को रिहा करने के बदले में सरकार से अन्य कई आतंकवादियों को छोड़ने की मांग की थी. जब सरकार ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के लोगों ने उनके पिता को मौत के घाट उतार दिया. निम्रत के पिता की लाश को सीधे दिल्ली भेजा गया और एक्ट्रेस ने भी आखिरी बार उन्हें दिल्ली में ही देखा था.

निम्रत कौर
निम्रत ने की शांति की अपील
भारत और पाकिस्तान में बढ़ती टेंशन के बीच एक्ट्रेस ने खुले तौर पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए उनका सपोर्ट किया. बीते शनिवार को सीजफायर के ऐलान के बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘भगवान करे कल एक नई सुबह हो, और शांति बनी रहे’.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18