Source :- KHABAR INDIATV
आईपीएल 2025
IPL 2025 फिर से पटरी पर लौट चुका है, लेकिन 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश में धुल गया। इस तरह दोनों टीमों को एक-एक पाइंट से ही संतोष करना पड़ा। शाम 6 बजे के आसपास शुरू हुई बारिश लगातार होती रही, जिससे टॉस भी नहीं हो सका और आखिरकार मैच रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही RCB ने प्लेऑफ की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया जबकि KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
RCB के अब 12 मैच में 17 पाइंट हैं और बचे हुए दो मैच में से एक में जीत उनके लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी। फिलहाल वे गुजरात टाइटन्स (16 पाइंट) से आगे पाइंट्स टेबल में शीर्ष पर हैं। अब बात 18 मई को होने वाले 2 मुकाबलों की, जो प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ कर सकते हैं।
दरअसल, प्लेऑफ की रेस में शामिल टीमों के लिए अब हर मुकाबला फाइनल जैसा हैं। आज के दो बेहद अहम मैचों के बाद कई टीमों की किस्मत तय हो सकती है। आइए जानते हैं आज के मैचों के हिसाब से क्वालिफिकेशन का पूरा समीकरण…
आज पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स की दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर होगी। अगर राजस्थान की टीम पंजाब किंग्स को हरा देती है, तो RCB प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। इस स्थिति में पंजाब की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी और RCB सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
3 टीमों की खुल सकती है किस्मत
वहीं, अगर गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया, तो RCB और GT दोनों ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेंगे। इस सीन में DC की राह मुश्किल हो जाएगी और दोनों टीमें अगले राउंड में पहुंच जाएंगी। अगर पंजाब की टीम राजस्थान को हरा देती है और गुजरात की टीम दिल्ली कैपिटल्स को मात देने में सफल रहती है, तो तीन टीमें- PBKS, RCB और GT प्लेऑफ में जगह बना लेंगी।
फैंस को दोनों मैचों का इंतजार
अगर PBKS ने RR को हराया और DC ने GT को हरा दिया, तो फिलहाल कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर क्वालिफाई नहीं कर पाएगी। यही वजह है कि फैंस की नजरें आज के दोनों मैचों पर टिकी हैं। हर बॉल और हर ओवर से प्लेऑफ की तस्वीर बदल सकती है। RCB, GT, PBKS और DC चारों टीमों के लिए आज का दिन बेहद अहम है। अब देखना होगा कि किसकी किस्मत चमकती है और कौन प्लेऑफ की रेस से बाहर होता है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV