Home खेल समाचार अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स का बड़ा कारनामा, LSG को हराकर...

अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स का बड़ा कारनामा, LSG को हराकर खत्म किया 12 साल का सूखा

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
श्रेयस अय्यर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त दी। धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने प्रभसिमरन की धमाकेदार पारी की बदौलत LSG की टीम को 37 रनों से धूल चटाई। पंजाब की इस धमाकेदार जीत में कप्तान अय्यर का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में LSG की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। इस तरह पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में बड़ा कमाल कर दिया।

धर्मशाला में अय्यर की टीम ने किया कमाल

दरअसल, पंजाब किंग्स की टीम को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 12 साल बाद जीत मिली है। इससे पहले टीम को आखिरी बार साल 2013 में इस मैदान पर जीत मिली थी। तब टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट थे। अब श्रेयस अय्यर पंजाब को धर्मशाला में जीत दिलाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। बता दें, पिछले दो सीजन में PBKS ने इस मैदान पर अपने चारों मैच हारे थे। साल 2010 से 2013 तक धर्मशाला में हर सीजन 2 मैच खेले गए थे, लेकिन इसके बाद 9 सालों तक यहां कोई IPL मैच नहीं हुआ। IPL 2023 से यहां हर सीजन मैच खेले जा रहे हैं। IPL 2025 में धर्मशाला को 3 मैच की मेजबानी मिली है। 

पंजाब ने सालों बाद छुआ बड़ा मुकाम

LSG को धर्मशाला में रौंदने के साथ ही पंजाब की टीम न केवल अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत की बल्कि पाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स के 11 मैचों में सात जीत के बाद 15 पाइंट हो गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि IPL में 11 साल बाद ऐसा हुआ है, जब पंजाब किंग्स की टीम के लीग स्टेज में 14 से ज्यादा पाइंट हो गए हैं। इससे पहले साल 2014 में टीम ने 22 पाइंट हासिल किए थे। हालांकि, इस सीजन पंजाब की टीम IPL 2014 के प्रदर्शन की बराबरी नहीं कर पाएगी क्योंकि टीम लीग स्टेज में अब 3 मुकाबले बचे हुए हैं और अगर वो तीनों मैच जीत भी लेती है, तो उसके अधिकतम 21 पाइंट ही हो पाएंगे। 

 

यह भी पढ़ें:

SRH vs DC: हैदराबाद के घर में दिल्ली की चुनौती, कुछ ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

एक रन से मैच हारी राजस्थान रॉयल्स, 3 खिलाड़ी हुए जीरो पर OUT; टीम के लिए बने सबसे बड़े मुजरिम

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV