Source :- LIVE HINDUSTAN
Dow Jones Futures crash: अमेरिका की ओर से टैरिफ को लेकर लिए गए फैसले के बाद दुनिया भर में ट्रेड वॉर जैसा माहौल हो गया है। अब चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए वहां से आयातित सभी उत्पादों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से निर्यात पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने के फैसले के जवाब में किया गया है।
अमेरिकी बाजार में हाहाकार
इसका असर अमेरिका के शेयर बाजार पर पड़ा है। अमेरिकी शेयर बाजार के इंडेक्स- डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और नैस्डक के अलावा S&P-500 इंडेक्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 4 फीसदी या 1600 अंक से ज्यादा टूटकर 39,000 अंक के नीचे ट्रेड कर रहा था। एसएंडपी 500 और टेक-हैवी नैस्डैक से जुड़े वायदा क्रमशः 150 अंक और 600 अंक नीचे कारोबार करते नजर आए। बता दें कि डाउ जोन्स अपने टॉप से 10% नीचे है जबकि नैस्डैक अपने शिखर से 18% की गिरावट के साथ बियर रेंज में चला गया है। हालांकि, कुछ देर बाद ही ये सभी इंडेक्स रिकवरी मोड में नजर आए लेकिन यह रिकवरी भी निगेटिव जोन की थी।
अमेरिका का फैसला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं के आयात पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की। इस फैसले के बाद अमेरिका में प्रवेश पर चीन की वस्तुओं पर कुल शुल्क 54 प्रतिशत हो गया। चीनी आयात पर नए 34 प्रतिशत शुल्क में 10 प्रतिशत मूल शुल्क और देश के लिए 24 प्रतिशत विशिष्ट शुल्क शामिल हैं। 10 प्रतिशत शुल्क पांच अप्रैल से, जबकि उच्च जवाबी शुल्क नौ अप्रैल से लागू होंगे। अमेरिका ने चीन के अलावा भारत जैसे देशों पर भी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अमेरिका ने भारत पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क को पहले 27 प्रतिशत किया था, जिसे अब घटाकर 26 प्रतिशत कर दिया गया है।
भारत के बाजार पर भी असर
इस माहौल का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर भी पड़ा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 930.67 अंक यानी 1.22 प्रतिशत गिरकर 76,000 के स्तर से काफी नीचे 75,364.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,054.81 अंक गिरकर 75,240.55 तक आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 345.65 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,000 के नीचे 22,904.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 382.2 अंक गिरकर 22,867.90 पर आ गया था।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN