Home test अमीर बनने की है चाहत तो आज ही बदलें अपनी ये 5...

अमीर बनने की है चाहत तो आज ही बदलें अपनी ये 5 आदतें, पैसा देने लगेगा साथ, जिंद

2
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 14, 2025, 17:50 IST

अमीर हर कोई बनना चाहता है. सब चाहते हैं कि वह बड़े से बंगले में रहें. लग्जरी गाड़ी में घूमें, महंगे कपड़े पहनें, उनके पास पर्सनल चार्टर्ड प्लेन हो, वह विदेशों की यात्रा करें. लेकिन अमीर बनना आसान नहीं है. इसके …और पढ़ें

अमीर लोग बहुत धैर्य रखते हैं और सोशल मीडिया से दूर रहते हैं (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • अमीर लोग कभी पैसे के पीछे नहीं भागते.
  • अपने मल्टीपल इनकम के सोर्स बनाएं.
  • जितनी अच्छी किताबें पढ़ेंगे, उतना ज्ञान बढ़ेगा.

Tips to become rich: हमारी सोसाइटी में लोगों को आर्थिक रूप से 3 भागों में बांटा गया है- अमीर, मिडिल क्लास और गरीब. गरीब और मिडिल क्लास वर्ग का व्यक्ति हमेशा से अमीर बनने के सपने देखता है लेकिन वह कैसे अमीर बनेगा, उसे इसका तरीका नहीं पता होता. अमीरों की कुछ खास आदतें होती हैं. अगर आप भी अपनी पुरानी आदतों को छोड़कर नई आदतों को अपनाते हैं तो आप भी अमीर बन सकते हैं.

पैसों की कद्र करना सीखें
ज्यादातर लोग हाथ में पैसा आते ही उसे खर्च करना शुरू कर देते हैं. खासकर नौकरी करने वाले लोग भले ही 25 हजार की सैलरी पाते हों लेकिन उनके खर्चे 30 हजार रुपए से भी ज्यादा के होते हैं. जरूरत पूरी ना होने पर वह क्रेडिट कार्ड और लोन के जाल में फंस जाते हैं. पैसे की कद्र करना सीखें. हमेशा अपनी सैलरी को 4 भागों में बांटे- जरूरी खर्च, इमरजेंसी फंड, इन्वेस्टमेंट और एंटरटेनमेंट. जरूरी खर्च को आप कम नहीं कर सकते लेकिन मूवी देखना, डिनर करना या वीकेंड में घूमना जैसे एंटरटेनमेंट को कम किया जा सकता है. इमरजेंसी फंड में हमेशा अपनी 6 महीने की सैलरी के हिसाब से पैसा जुटाकर रखें.

स्किल्स सीखना जरूरी
कोई भी व्यक्ति केवल एक नौकरी करके कभी अमीर नहीं बन सकता. अगर अमीर बनना है तो हमेशा नए-नए स्किल्स को सीखें और अपने लिए मल्टीपल इनकम के सोर्स बनाएं. जैसे आप बिजनेस कर सकते हैं, सेल्फ एंप्लॉय यानी फ्रीलांस वर्क कर सकते हैं. नए स्किल्स आपके काम के हिसाब से होने चाहिए ताकि आपकी नॉलेज समय-समय अपडेट होती रहे.

What are the golden rules to become rich

अमीर लोग कभी ब्रांड के पीछे नहीं भागते, वह बेहद सादगी से रहते हैं (Image-Canva)

पढ़ने की आदत डालें
किताबें इंसान की बेस्ट फ्रेंड होती हैं. जितनी अच्छी किताबें पढ़ेंगे, उतना ज्ञान बढ़ेगा. अमीर बनने के लिए फाइनेंस और जिंदगी से जुड़ी किताबें पढ़ें. हर रोज एक नियम बना लें कि रात को सोने से पहले किताब का एक पेज जरूर पढ़ना है. अपने पास एक डायरी और पेन भी रखें. रोज सीखी गई नई बात को उस डायरी में लिखें. साथ ही अपने मन की बातें भी उसमें लिखें ताकि किसी तरह का बोझ आपके मन पर हावी ना हो.

सुबह उठकर खुद को समय दें
हर अमीर व्यक्ति सुबह जल्दी उठता है और खुद की सेहत को समय देता है. हर व्यक्ति के लिए फिजिकल और मेंटल हेल्थ का दुरुस्त रहना बेहद जरूरी है. रोज सुबह 5 बजे उठकर एक्सरसाइज करें, वॉक करें, जॉगिंग करें, योग करें और साथ में मेडिटेशन भी. अगर आपको स्पोर्ट्स पसंद है तो वह खेलें. लेकिन खुद को रोज 40 मिनट से 2 घंटा जरूर दें. इससे तनाव नहीं होता. व्यक्ति की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ती है जो उसे उसके काम में बहुत मदद करती है.

पैसे से पैसा बनाएं
अमीर लोग कभी पैसे के पीछे नहीं भागते, बल्कि पैसों को पैसा कमाने के काम पर लगा देते हैं. यानी वह स्मार्ट इनवेस्टमेंट पर यकीन करते हैं. वह अपने पैसे को कभी एक जगह पर नहीं लगाते और ना ही उन्हें सेविंग अकाउंट में संभालकर रखते हैं. वह स्टॉक, म्यूच्यूअल फंड और रियल एस्टेट जैसी जगहों पर निवेश करते हैं. साथ ही हमेशा मेडिकल इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस लेते हैं ताकि वह और उनकी फैमिली आर्थिक तंगी से ना गुजरे.

About the Author

authorimg

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

अमीर बनने की है चाहत तो आज ही बदलें अपनी ये 5 आदतें, पैसा देने लगेगा साथ, जिंद

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18