Home टेक न्यूज़ अब Google Chrome से बातचीत कर सकेंगे यूजर, गूगल लाया नया फीचर,...

अब Google Chrome से बातचीत कर सकेंगे यूजर, गूगल लाया नया फीचर, ऐसे करेगा काम

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे के अवसर पर, गूगल ने दृष्टि और श्रवण बाधित लोगों के डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और एक्सेसिबिलिटी टूल के एक सेट की घोषणा की है। अपडेट को एंड्रॉयड डिवाइस और क्रोम ब्राउजर में पेश किया जाएगा।

Google Chrome का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब आप ब्राउजिंग करते हुए क्रोम से सवाल भी पूछ सकेंगे। गूगल एक खास फीचर लेकर आया है। दरअसल, ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे के अवसर पर, गूगल ने दृष्टि और श्रवण बाधित लोगों के डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और एक्सेसिबिलिटी टूल के एक सेट की घोषणा की है। अपडेट को एंड्रॉयड डिवाइस और क्रोम ब्राउजर में पेश किया जाएगा, जो स्मार्ट, यूजर-फ्रेंडली फीचर्स से ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।

AI कम मदद से क्रोम से सवाल पूछ सकेंगे

एक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने बताया कि वह एक्सपेंडेड जेमिनी एआई कैपेबिलिटी के साथ एंड्रॉयड के स्क्रीन रीडर, टॉकबैक को बेहतर बना रही है। पिछले साल बिना टेक्स्ट वाली इमेज के लिए कैप्शन बनाने का फीचर लॉन्च किया गया था। अब नए अपडेट के साथ, यूजर्स न केवल डिटेल सुन पाएंगे, बल्कि उनकी स्क्रीन पर तस्वीर या फिर कंटेंट के बारे में सवाल भी पूछ पाएंगे। इस फीचर को खासतौर से दृष्टि और श्रवण बाधित लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस के इतने सारे फोन में नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट, लिस्ट में देखें नाम

गूगल ने अपने एक्सप्रेसिव कैप्शन फीचर को बड़े स्तर पर रिलीज की भी घोषणा की है। 2024 के अंत में अमेरिका में शुरू किया गया यह टूल, लाइव कैप्शन सिस्टम का हिस्सा है और इसका उद्देश्य एआई-जनरेटेड सबटाइटल के माध्यम से टोन, इमोशन और एम्बिएंट साउंड को ज्यादा बेहतर तरीके से व्यक्त करना है। उदाहरण के लिए, “no” शब्द को “noooo” तक खींचना – यह फीचर प्लेन टेक्स्ट में एक इमोशनल टच जोड़ता है। एक्सप्रेसिव कैप्शन अब ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और यूएस में एंड्रॉयड 15 और उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस पर यूजर्स के लिए अंग्रेजी में जारी किया जा रहा है।

क्रोम यूजर्स को नए एक्सेसिबिलिटी एन्हांसमेंट से भी लाभ मिलने वाला है। एक प्रमुख अपडेट डेस्कटॉप ब्राउजर को स्कैन की गई पीडीएफ फाइल्स के लिए स्क्रीन रीडर का सपोर्ट करने में सक्षम बनाता है। यह इम्प्रूवमेंट ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) तकनीक पर काम करता है, जो क्रोम को स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स के अंदर टेक्स्ट की पहचान करने की अनुमति देता है, जिससे कंटेंट को जोर से पढ़ना, हाइलाइट करना, कॉपी करना और खोजना संभव हो जाता है।

इसके अलावा, एंड्रॉयड पर क्रोम, पेज जूम भी पेश कर रहा है, जो एक ऐसा टूल जो ओवरऑल लेआउट को एनलार्ज किए बिना वेब पेजों पर टेक्स्ट को बड़ा करता है। इस फीचर को खासतौर से कम नजर वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो स्क्रीन पर लगातार पैनिंग की असुविधा के बिना बेहतर पढ़ने का अनुभव प्रदान करता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN