Source :- NEWS18
Last Updated:April 26, 2025, 10:32 IST
आयुष खान और अर्पिता खान इंडस्ट्री के सबसे अमीर कपल्स में से एक हैं. फराह खान के व्लॉग में खुलासा हुआ कि उनका इतना बड़ा घर है कि उनके बच्चे घर के हॉल में क्रिकेट खेल सकते हैं. उनके किचन में 4 एसी और 3 फ्रिज हैं….और पढ़ें
आयुष शर्मा के किचन में फराह खान और दिलीप. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
हाइलाइट्स
- अर्पिता खान के किचन में 4 एसी और 3 फ्रिज हैं.
- आयुष शर्मा ने कुक की सैलरी सुनकर उसे नौकरी से निकाला.
- अर्पिता और आयुष सलमा खान के घर से खाना मंगवाते हैं.
मुंबई. फराह खान और उनके कुक दिलीप हाल में अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर के पर गए. फराह ने उनके घर को देखकर कहा कि घर इतना बड़ा है कि कपल के बच्चे लॉबी में क्रिकेट खेल सकते हैं। फराह ने बड़े घर की तारीफ की, जबकि आयुष ने कहा कि उनकी पत्नी जहां भी जाती हैं, बड़े घर बनाती हैं, लेकिन उनकी पसंदीदा जगहें सिर्फ तीन हैं. इसके बाद वह आयुष-अर्पिता के घर में बने किचन में गईं जहां 4 ऐसी लगे हुए हैं और 3 बड़े फ्रिज हैं. फराह ने जब अर्पिता-आयुष से कुकिंग के बारे में पूछा, तो आयुष ने कहा कि उन्होंने कुक को निकाल दिया है, क्योंकि उसकी सैलरी बहुत ज्यादा है.
फराह खान के व्लॉग में आयुष शर्मा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने कुक की सैलरी के बारे में जाना तो उन्हें हैरानी हुई. उन्हें लगा कि ऑनलाइन खाना मंगवाना ज्यादा सस्ता है. इसलिए उन्होंने कुक को निकाल दिया. अब अर्पिता और आयुष अर्पिता की मां के घर से खाना मंगवाते हैं.
आयुष शर्मा ने कहा, “मैंने अपने कुक से पूछा कि तुम्हें कितनी सैलरी मिलती है, और जब मैंने पैसे सुने तो मुझे हार्ट अटैक आ गया. मुझे एहसास हुआ कि बाहर से खाना ऑर्डर करना उसकी महीने की सैलरी देने से सस्ता है,” उन्होंने कहा, उनके रेजिडेंशियल बिल्डिंग में अपना रेस्टोरेंट है. फराह का मुंह खुला का खुला रह गया- “तुम सच में बहुत अमीर हो.”
यहां देखिए फराह खान का व्लॉग
सोहेल खान और अरबाज खान को खाना भेजती हैं अर्पिता खान
अर्पिता ने फिर बताया कि वे सलमान खान के घर से खाना मंगवाते हैं, जिसे सलमान खान बनाती हैं. अर्पिता ने यह भी बताया कि सलमा खान अरबाज़ खान और सोहेल खान को भी खाना भेजती हैं. जैसे-जैसे व्लॉग खत्म हुआ, हंसी का दौर खत्म नहीं हुआ. आयुष ने जब यह बताया कि वे हाल ही में फिनलैंड गए थे. अपने साथ एक प्राइवेट शेफ लेकर गए थे क्योंकि वह इंडियन फूड खाए बिना ज्यादा समय तक नहीं रह सकते. इस पर फराह हंसने लगीं और हैरानी जताई.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18