Source :- NEWS18
Last Updated:April 23, 2025, 21:39 IST
ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की साल 2008 में फिल्म ‘जोधा अकबर’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्टर किया था. इस फिल्म का ऑफर उन्होंने एमएमएस के जरिए दिया…और पढ़ें
इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस संग खूब जमी थी ऋतिक रोशन की जोड़ी
हाइलाइट्स
- जोधा अकबर में ऐश्वर्या का रोल आइकॉनिक था.
- फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ की कमाई की.
- शादी वाले सीन में ऐश्वर्या का लुक दर्शकों को बहुत पसंद आया.
नई दिल्ली. साल 2008 में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘जोधा अकबर’ ने तहलका मचा दिया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय की खूबसूरती देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली थी. फिल्म को लोग आज तक भूल नहीं पाए हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में ऐश्वर्या का एक सीन देखकर लोगों की आंखें फटी रह गई थीं.
ऐश्वर्या राय को इस फिल्म से पहले एक ऐसा एसएमएस था कि पूर्व मिस वर्ल्ड को हर हाल में कहनी पड़ी थी. जी हां, ‘ऐश्वर्या राय की जिंदगी में एक एसएमएस का अहम स्थान है. इस एक एसएमएस ने एक्ट्रेस की जिंदगी बदल दी थी. ये बात है बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म जोधा अकबर की रिलीज से पहले कीक. फिल्म में ऐश्वर्या ने राजपूत राजकुमारी जोधा का किरदार निभाया था और ऋतिक ने मुगल सम्राट अकबर का.
एक एसएमएस ने ऐश्वर्या राय को बना दिया था जोधा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अपने करियर में उन्होंने कई आईकॉनिक रोल भी निभाए हैं. अनिल कपूर के साथ आपका दिल हमारे पास है में भी ऐश्वर्या की सादगी पर लोग मर मिटे थे. इस फिल्म में वह अनिल कपूर की हीरोइन के तौर पर नजर आई थीं. लेकिन जोधा अकबर की जोधा बाई का रोल निभाकर उन्होंने लोगों को दीवाना बना दिया था. साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म जोधा अकबर में ऐश्वर्या राय ने आईकॉनिक रोल निभाकर सभी को हैरान कर दिया था. फिल्म में साइन करने से पहले डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें एक एसएमएस भेजा था, कि क्या आप मेरी जोधा बनेंगी? ऐश्वर्या राय ने इसके जवाब में लिखा था हां मैं बनूंगी. यह फिल्म ऐश्वर्या राय की करियर की टॉप फिल्मों में से एक रही थी.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी बंपर कमाई
ऋतिक रोशन ऐश्वर्या राय की जोधा अकबर ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता था कि बॉक्स ऑफिस सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म ने दुनिया भर में 40 करोड़ के बजट में 120 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के आईकॉनिक रोल को पूरा करने के लिए 70 कारीगरों में उनके गहने बनाए थे,200 किलो के भारी भरकम गहनों में एक्ट्रेस ने कहर ढा दिया था.
1 सीन ने मचा दिया था तहलका
यूं तो इस फिल्म का हर सीन अपने आप में बहतरीन था. लेकिन शादी वाले सीन में जब ऐश्वर्या लाल जोड़े में भारी भरकम गहनों में लदी नजर आईं तो सिनेमाघर सीटियों और तालियों से गूंज उठे थे. इस सीन को देखते ही फैंस की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं था. वहीं ऋतिक के साथ तलवार बाजी करते हुए जब ऐश्वर्या का लुक सामने आता है, वो सीन भी लोगों ने काफी पसंद किया था.
बता दें कि इस इस फिल्म को भारत के अलावा अमेरिका के भी 115 थिएटर में रिलीज किया गया था. फिल्म में ऋतिक और ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में सोनू सूद, पूनम सिन्हा, इला अरुण जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया था.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18