Source :- NEWS18
Last Updated:May 06, 2025, 09:31 IST
You May Never Die by 2050: अगर आप 2050 तक जिंदा रह गए तो कई मामलों में आपकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी. एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि तब इतनी तकनीकें काम करने लगेगी कि मौत को भी वापस बुलाया जा सकता है.
हमेशा जवान रहने की भविष्यवाणी.
You May Never Die by 2050: क्या होगा अगर कोई मरेगा ही नहीं. क्या ऐसा संभव हो सकता है. शायद ही कोई ऐसा हो जो यह बात दावे के साथ कह सके लेकिन एक वैज्ञानिक डॉ. पियर्सन ने दावा किया है कि अगर आप 2050 तक जिंदा रह गए तो बहुत मुमकिन है कि आपको मौत से भी वापस बुला लिया जाए. जी हां, पियर्सन का दावा है कि 2050 तक विज्ञान इतनी तरक्की कर लेगा कि किसी व्यक्ति को मरने ही न दें. हर महत्वपूर्ण खराब अंग को बदल दिया जाएगा.
तो क्या चिर यौवन संभव है
टीओआई की खबर के मुताबिक डॉ. इयान पियर्सन का कहना है कि अगर आप आज 40 साल से कम उम्र के हैं, तो भविष्य में मेडिकल साइंस की तरक्की के कारण आपको कुदरती कारणों से कभी नहीं मरना पड़ेगा. क्यों कि तब शरीर के अंगों को दोबारा से विकसित कर लिया जाएगा या इसके प्रतिरोपण का बेहद आसान तरीका निकाल लिया जाएगा. वैज्ञानिक ऐसी तकनीकों पर काम कर रहे हैं कि इसमें जेनेटिक इंजीनयरिंग के द्वारा इंसान के शरीर की कोशिकाओं की उम्र बढ़ने से रोका जा सके. वे 3D प्रिंटिंग अंगों पर भी काम कर रहे हैं जिसमें पुराने हो चुके अंगों की जगह नए अंगों का प्रतिस्थापित हो सके और शरीर को चिर यौवन बनाया जा सके. इसका मतलब यह हुआ कि भले ही आपकी उम्र बढ़ जाए लेकिन आपके सभी अंग जवान रहेंगे और आप आप हमेशा जवान दिखेंगे.
शुरुआत में यह चिकित्सा अमीरों के लिए
इन सबका लाभ उठाने के लिए आपको 2050 तक जीवित रहना होगा. डॉ. पियरसन बताते हैं कि शुरुआत में यह तकनीकी महंगी होगी जिसके कारण यह उपचार केवल अमीरों के लिए ही उपलब्ध हो सकेगा लेकिन 2060 के दशक तक यह तकनीक सस्ती हो जाएगी और अधिकांश लोग इसका फायदा उठा सकेंगे. उस समय तक अधिकांश लोग जिंदगी को बढ़ाने के लिए इस तरह का उपचार ले सकेंगे. इससे कोशिकाओं की उम्र बढ़ने से रोका जा सकेगा. ऐसे में डॉ. पियर्सन का कहना है कि अगर आप अब 50 साल से कम उम्र के हैं, तो आपके पास इन जीवनवर्धक प्रगति का उपयोग करने के लिए लंबी उम्र जीने का अच्छा मौका है.
इसमें क्या-क्या शामिल है?
अंगों के प्रतिस्थापन के अलावा, शोधकर्ता जीवन को बढ़ाने के कई तरीके तलाश रहे हैं. इनमें जीन थेरेपी, स्टेम सेल उपचार, नैनोमेडिसिन और कोशिकाओं को हेल्दी बनाए रखने के लिए उनकी मरम्मत और री प्रोग्रामिंग के तरीके शामिल हैं. उदाहरण के लिए कुछ जानवर जैसे कि जेलीफिश अपनी उम्र को खुद ही बढ़ा लेते हैं. वैज्ञानिक इस बात को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि जिस तरह जेलीफिश अपने टूटे-फूटे अंगों को खुद ही बना लेते हैं, उसी तरह इंसान अपने अंगों को किस तरह बना सकते हैं.
हेल्दी लाइफ के लिए रिसर्च
हेल्दी और लंबी आयु पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक ऑब्री डी ग्रे बताते हैं कि ये सारी रिसर्च सिर्फ जीवन को लंबा करने के लिए नहीं है बल्कि इससे हेल्दी और प्रोडक्टिव लाइफ को बढ़ावा मिलेगा. जीवन को बढ़ाना बगैर हेल्दी होने के संभव नहीं है. इसलिए हेल्दी होना पहली शर्त है. वैज्ञानिकों का उद्देश्य बीमारियों को रोकना और लोगों को युवा और सक्रिय बनाए रखना है.रे कुर्जवील जैसे वैज्ञानिक यह भविष्यवाणी करते हैं कि 2045 तक, मानव अपने दिमाग को कंप्यूटर में अपलोड करके अमर हो सकते हैं. हालांकि यह भविष्यवाणी थोड़ा अतिरंजित है लेकिन मेडिकल साइंस वास्तव में इतनी तरक्की कर लेगा कि भविष्य में लंबे समय तक जवानी को बरकरार रखा जा सकेगा.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18