Source :- LIVE HINDUSTAN
Stocks Under Rs 100: अगर आप 100 रुपये से कम के शेयर खरीदना चाहते हैं तो स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स आज 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। इनमें ऑलकार्गो गति, हाई-टेक पाइप्स, निवा बूपा, जेटीएल इंडस्ट्रीज और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।
Stocks Under Rs 100: अगर आप 100 रुपये से कम के शेयर खरीदना चाहते हैं तो स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स आज 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख, हेंसेक्स सिक्योरिटीज में रिसर्च एवीपी महेश एम ओझा, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने ऑलकार्गो गति, हाई-टेक पाइप्स, निवा बूपा, जेटीएल इंडस्ट्रीज और सुजलॉन एनर्जी के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
वैशाली पारेख का शेयर
ऑलकार्गो गति: वैशाली पारेख ने ऑलकार्गो गति को 61 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका टार्गेट प्राइस 65 रुपये, और स्टॉप लॉस 59 रुपये रखा है।
महेश एम ओझा के शेयर
हाई-टेक पाइप्स: 100 रुपये से कम के शेयर खरीदने के लिए महेश एम ओझा ने हाई-टेक पाइप्स पर दांव लगाने को कहा है। इसे 90 रुपये से 91.50 रुपये में खरीदने, लक्ष्य 93.50 रुपये, 95 रुपये, 97 रुपये और 100 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 87.80 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
निवा बूपा: ओझा ने निवा बूपा को 84 रुपये से 86 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 88 रुपये, 90 रुपये, 95 रुपये और 100 रुपये का रखे और स्टॉप लॉस 82 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
सुगंधा सचदेवा का शेयर
जेटीएल इंडस्ट्रीज: सुगंधा सचदेवा ने 65 रुपये पर खरीदने, लक्ष्य 69.20 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 62.70 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
अंशुल जैन की सलाह
सुजलॉन एनर्जी: अंशुल जैन ने सुजलॉन एनर्जी को 56.50 रुपये पर खरीदने, लक्ष्य 60.50 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 54 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN