Home  लाइफस्टाइल समाचार अक्षय तृतीया पर सोने की बजाय खरीद लें ये 5 चीजें, घर...

अक्षय तृतीया पर सोने की बजाय खरीद लें ये 5 चीजें, घर में बनी रहेगी समृद्धि

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर शुभ संयोग बनता है और मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती हैं। लेकिन सोना खरीदने का बजट नहीं है तो इन 5 चीजों की शॉपिंग कर लें। ये सोने के बराबर ही सुख-समृद्धि और संपदा लाने में मदद करती है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर सोने की बजाय खरीद लें ये 5 चीजें, घर में बनी रहेगी समृद्धि

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये दिन आता है। इस भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। साथ ही पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन दान करना चाहिए और पूजा-पाठ के साथ ही ये दिन शुभ कामों के लिए अच्छा माना जाता है। सुख-समृद्धि के लिए इस दिन सोना खरीदने की पर मान्यता है। लेकिन सोने के दाम दिन पर दिन आसमान चढ़ रहे हैं। ऐसे में आम इंसान के लिए सोना किसी सपने की तरह बनता जा रहा। लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर खरीदारी करनी है और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पानी है तो सोने के अलावा इन पांच चीजों की शॉपिंग करें।

खरीद लाएं कॉटन

अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है और अक्षय तृतीया के शुभ योग में कुछ खरीदना है तो रूई खरीद लाएं। रूई घर में सुख-समृद्धि लेकर आएगी। तो अक्षय तृतीया पर रूई की शॉपिंग की जा सकती है।

सेंधा नमक

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का बजट नहीं है तो आप सेंधा नमक खरीद लाएं। ये घर से आपके निगेटिविटी को दूर कर सुख-संपदा लाने में मदद करेगी। लेकिन ध्यान रहे कि इस खास दिन पर सेंधा नमक को खाना नहीं चाहिए।

मिट्टी के बर्तन

अगर आप सोना नहीं खरीद सकते तो अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी के बर्तन खरीदकर घर लाएं। जैसे मिट्टी का घड़ा, सुराही या मिट्टी के दीए।

जौ या पीली सरसों

जौ को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन जौ या पीली सरसों को घर में खरीदकर लाएं।

खरीदें चांदी

अगर आप सोना खरीदने का बजट नहीं रखती हैं तो अक्षय तृतीया के दिन चांदी, तांबा या पीतल की भी खरीदारी कर सकती हैं। इन चीजों को घर लाना भी शुभ माना जाता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN