Source :- LIVE HINDUSTAN
वॉट्सऐप ने iOS के बाद अब ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन को मैनेज करने वाले फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर अभी बीटा वर्जन में आया है। WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी ने वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन को मैनेज करने वाले फीचर को ऐंड्रॉयड यूजर्स (बीटा) के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर को इसी महीने वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.12.10.17 के लिए रोलआउट किया गया था। इसके बाद से ही ऐंड्रॉयड यूजर्स को भी इस फीचर का इंतजार था। अब कंपनी ने इसे ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रिलीज कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर यह तय कर सकते हैं कि उन्हें वॉइस मेसेज को कैसे ट्रांसक्राइब करना है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.14.7 में ऑफर किया जा रहा है।
वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन सेटिंग्स के लिए डेडिकेटेड सेक्शन
WABetaInfo ने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए आए इस नए नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन सेटिंग्स के लिए आए नए डेडिकेटेड सेक्शन को देख सकते हैं। इसमें यूजर्स को वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन के लिए तीन ऑप्शन दिए जा रहे हैं। इनमें ऑटोमैटिक, मैन्युअल और नेवर शामिल है। ऑटोमैटिक ऑप्शन रिसीव होने वाले सभी वॉइस मेसेज को ट्रांसक्राइब कर देता है। वहीं, मैन्युअल में आप अपनी जरूरत के अनुसार वॉइस मेसेज को सेलेक्ट करके ट्रांसक्राइब कर सकते हैं। नेवर ऑप्शन की बात करें, तो यह ट्रांसक्रिप्शन को डिसेबल कर देता है।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के प्रोटेक्टेड
ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसक्रिप्शन ऑप्शन केवल तभी काम करेंगे जब वॉइस मैसेज किसी सपोर्टेड लैंग्वेज में होगा। वॉट्सऐप पहले से डाउनलोड हो सकने वाले लैंग्वेज पैक पर बेस्ड इन-हाउस ट्रांसक्रिप्शन को यूज करता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि वॉइस मैसेज का कॉन्टेंट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के प्रोटेक्टेड रहे। इस फीचर के चलते ट्रांसक्रिप्शन प्रोसेसिंग ऑन-डिवाइस होती है और इसे बाहरी सर्वर पर नहीं भेजा जाता।
अभी की बात करें, तो वॉट्सऐप वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन के लिए अंग्रेजी, स्पैनिश, पुर्तगाली, रशियन और हिंदी को सपोर्ट करता है। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN