Home test लगातार चश्मा लगाने से फेस पर पड़ गए हैं निशान, लगाएं 5...

लगातार चश्मा लगाने से फेस पर पड़ गए हैं निशान, लगाएं 5 नेचुरल चीजें

4
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 01, 2025, 08:24 IST

How to Remove Spectacle Marks: रोजाना चश्मा लगाने से बहुत लोगों के फेस पर कई बार चश्मे के निशान पड़ जाते हैं. काफी कुछ आजमाने के बाद भी ये निशान आसानी से हटते नहीं हैं. कुछ नेचुरल घरेलू चीजों की मदद से चश्मे के …और पढ़ें

चश्मे के निशान से कैसे पाएं छुटकारा?

हाइलाइट्स

  • गुलाब जल से चश्मे के निशान हटाएं.
  • एलोवेरा जेल से निशान मिटाएं.
  • टमाटर का रस निशान हटाने में उपयोगी.

How to Remove Spectacle Marks: चश्मा लगाने वाले कुछ लोगों के फेस पर अक्सर चश्मे के निशान पड़ने लगते हैं. ये निशान देखने में तो खराब लगते ही हैं, साथ ही आपके चेहरे की सुंदरता को भी कम करते हैं. लेकिन आप चाहें तो कुछ नेचुरल होम रेमेडीज की मदद से इन निशानों को अलविदा कह सकते हैं. फेस पर पड़े चश्मे के मार्क्स को रिमूव करने के लिए कई बार लोग काफी कुछ चीजें आजमाते हैं. बावजूद इसके निशान आसानी से हटने का नाम नहीं लेते हैं. ऐसे में आप चाहें तो घर पर इन आसान तरीकों को अपना सकते हैं.

1. गुलाब जल
गुलाब जल का इस्तेमाल चश्मे के निशानों को हटाने के लिए किया जा सकता है. रोज रात को सोने से पहले, रोज वॉटर में डिप किए गए कॉटन बॉल को निशान वाली जगह पर पंद्रह मिनट के लिए रखें. इससे कुछ दिनों में निशान मिटने लगेंगे.

यह भी पढ़ें – घर के फर्नीचर को दीमक ने कर दिया है खोखला, जगह-जगह आने लगी है नजर, 4 चीजों की मदद से मिल जाएगा छुटकारा

2. एलोवेरा जेल
चश्मे के निशानों को हटाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. रोजाना रात को सोने से पहले, एलोवेरा जेल को कॉटन पर लेकर चश्मे के निशानों पर लगाएं, फिर हल्के हाथों से मसाज करें और सुबह फेस वॉश कर लें.

3. टमाटर का रस
ग्लासेस मार्क्स को हटाने के लिए टमाटर का जूस भी काफी उपयोगी हो सकता है. टमाटर का जूस निकालकर छान लें और इसे निशान वाली जगह पर लगाएं. आधा घंटे तक छोड़ें और फिर सादे पानी से फेस धो लें.

4. संतरे का छिलका
चश्मे के निशानों को हटाने के लिए संतरे के छिलके का उपयोग भी किया जा सकता है. संतरे के छिलके को बारीक पीस लें और इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को निशान वाली जगह पर लगाएं, फिर हल्के हाथों से दो तीन मिनट तक मसाज करें और आधे घंटे बाद चेहरा धो लें.

यह भी पढ़ें – जॉब के साथ बच्चे की परवरिश करना होगा आसान, अपनाएं 5 स्मार्ट टिप्स, हर व्यक्ति पूछेगा कैसे किया मैनेज?

5. खीरे का जूस
चेहरे पर पड़े चश्मे के निशानों से छुटकारा पाने के लिए आप खीरे का रस भी आजमा सकते हैं. खीरे को कद्दूकस करके उससे रस निकालें और फिर उस रस को निशान पर लगाएं. इसे पूरी रात के लिए लगा रहने दें, सुबह सादे पानी से चेहरा धो लें. इस प्रोसेस को कुछ दिनों तक आजमाएं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

homelifestyle

लगातार चश्मा लगाने से फेस पर पड़ गए हैं निशान, लगाएं 5 नेचुरल चीजें

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18