Source :- NEWS18
03
तनाज ईरानी ने ऐसा भी वक्त देखा है, जब उन्हें डंडे के सहारे चलना पड़ता था. उनके दूसरे पति बख्तियार ईरानी के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं, मगर बहुत कम लोगों को उनके पहले पति के बारे में पता है, जिनका नाम फरीद कुरीम है. वे भी एक आर्टिस्ट हैं. दोनों के बीच उम्र का फासला ही समस्या नहीं था, वे अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक भी रखते हैं. तनाज ने जब उनसे शादी की, तो पारसी समुदाय उनसे खफा हो गया था. (फोटो साभार: Instagram@tannazirani_)
SOURCE : NEWS18