Source :- LIVE HINDUSTAN
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर सोमवार को बीएसई पर 3.3% बढ़कर 1,344 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह उछाल तब देखने को मिली, जब कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 2% की वृद्धि के साथ 19,407 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की।
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों को खरीदने के लिए सोमवार को लूट मच गई। आरआईएल के शेयर बीएसई पर 3.3% बढ़कर 1,344 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह उछाल तब देखने को मिली, जब कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 2% की वृद्धि के साथ 19,407 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की, जो दलाल स्ट्रीट अनुमान 18,471 करोड़ रुपये से अधिक है।
1,650 रुपये हुआ टार्गेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस पर 1,515 रुपये (पहले 1,510 रुपये) के संशोधित लक्ष्य मूल्य के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग दोहराई है। वहीं, नोमुरा ने भी रिलायंस पर ‘खरीदें’ कॉल दिया है, टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 1,650 रुपये कर दिया है। जेपी मॉर्गन जेपी मॉर्गन ने 1,530 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ रिलायंस पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग बनाए रखी है। मैक्वेरी ने 1,500 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी। इसने बताया कि Q4 के परिणाम अनुरूप थे।
रिलायंस के नतीजों पर क्या बोले मुकेश अंबानी
आरआईएल के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा, “वित्त वर्ष 2025 वैश्विक कारोबारी माहौल के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, जिसमें कमजोर मैक्रो-इकोनॉमिक स्थितियां और भू-राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव हुआ है। परिचालन अनुशासन, ग्राहक-केंद्रित नवाचार और भारत की विकास आवश्यकताओं को पूरा करने पर हमारा ध्यान केंद्रित करने से रिलायंस को इस साल के दौरान स्थिर वित्तीय प्रदर्शन करने में मदद मिली है।”
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने क्या कहा
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “जियो विश्व स्तरीय नेटवर्क तकनीकों और डिजिटल सेवाओं के विस्तृत गुलदस्ते के साथ ग्राहक जुड़ाव में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।” रिलायंस रिटेल का राजस्व Q4FY25 में 88,620 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 16% अधिक है। ईशा अंबानी ने कहा, “रिलायंस रिटेल ने बेहतर दक्षता, अभिनव प्रारूपों और निरंतर तकनीकी निवेशों के बल पर राजस्व और मुनाफे में मजबूत वृद्धि दर्ज की।”
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN