Source :- NEWS18
02
गेंदा फूलों- आप गार्डन में गेंदा फूलों के पौधे लगा सकते हैं, जो आपके गार्डन की शोभा बढ़ाएगी और इसके फूल, पूजा पाठ में भी काम आएंगे. साथ ही मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा. गेंदे के फूल की गंध से भी मच्छर और दूसरे कीट-पतंगे दूर रहते हैं. इस पौधे से आने वाली गंध पाइरेथ्रम, सैपोनिन, स्कोपोलेटिन, कैडिनोल और अन्य तत्वों से मिलकर बनती है, जो मच्छरों को आपके घर से दूर रखती है.
SOURCE : NEWS 18