Home  लाइफस्टाइल समाचार बेटा-बेटी को दें फूलों की मीनिंग वाले ये मीनिंगफुल नाम, हर एक...

बेटा-बेटी को दें फूलों की मीनिंग वाले ये मीनिंगफुल नाम, हर एक का मतलब है खास

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Baby Name: घर में प्यारी सी बेटे या बेटी ने जन्म लिया है और आप उसकी जिंदगी फूलों की तरह महकती हुई देखना चाहते हैं। तो उसे इन फूलों की मीनिंगवाले बिल्कुल यूनिक और हटके नाम दे सकते हैं। देख ले ये फूल मीनिंग वाले नाम की लिस्ट।

घर में बच्चे का जन्म हर माता-पिता के लिए खास होता है। वो हर पैरेंट्स की जिंदगी में किसी बगिया के फूल की तरह होता है। जिसके आते ही पूरा घर महकने लगता है। अपने फूल से नाजुक और कोमल बच्चे की लाइफ भी आप फूलों जैसी महकती हुई चाहते हैं तो उसे इन खास फ्लावर मीनिंग वाले नाम दें। हर नाम का अपना मतलब है और घर में बेटी ने जन्म लिया है या बेटे ने दोनों के लिए इन नामों को रखा जा सकता है। देख लें फ्लावर मीनिंग वाले नाम की लिस्ट।

अम्बुज

अम्बुज बहुत ही ओल्ड नेम है लेकिन इसका मतलब है कमल। जिस तरह कीचड़ में खिलने के बाद भी लोग इस फूल को इसकी खासियत से जानते हैं। वैसे ही आपका बेटा भी हर मुश्किल में अपनी खूबियों को दिखाएगा। बेटे में कमल वाली क्वालिटी चाहते हैं तो उसे अम्बुज नाम दें।

अंकुर

अंकुर का मतलब होता है खिलने वाली कली, फूल। बेटे का जीवन कलियों की तरह हमेशा खिलता रहे। इसलिए ऐसे नाम रख सकते हैं।

अरमन

अरमन नाम अमरनाथ फूल का ही एक नाम है। वैसे एक नाम ऐमारेंथ भी दिया जा सकता है।

अर्नित

अर्नित एक फूल का भी नाम है और संस्कृत में अर्नित का मतलब होता है योग्य या मूल्यवान। अपने बेटे को ये प्यारा सा मीनिंगफुल नेम दे सकते हैं।

बकुल

बगुल एक छोटा महकने वाला फूल होता है। ये नाम भी बच्चे को दिया जा सकता है।

गुलशन

गुलशन का मतलब होता है बगिया। ऐसी जगह जहां ढेर सारे फूल खिले हों। ये नाम काफी ओल्ड और पॉपुलर है।

किंशुक

किंशुक बिल्कुल यूनिक नाम है और ये एक तरह का फ्लावर होता है।

कशीराज

कशीराज का मतलब चांद से भी लगाया जाता है। साथ ही ये कमल का भी एक नाम होता है।

कुनाल

कुनाल का मतलब भी कमल से लगाया जाता है। वहीं एक दूसरा मतलब होता है सुनहरा।

कैरव

अपने प्यारे से बेटे को बिल्कुल हटके नाम दें। कैरव का मतलब होता है सफेद कमल, जो पानी से जन्मा हो।

केतक

केतक का मतलब है फूल, ऐसा प्लांट जिसमे खास महक हो।

मृणाल

मृणाल नाम का मतलब है कमल। ये नाम आप बेटे या बेटी दोनों का रख सकते हैं।

नलिन

नलिन नाम भी पूरी तरह से कमल का है। इसे आप अपने बेटे के साथ बेटी नलिनी नाम दे सकते हैं।

पद्मन

पद्म का मतलब कमल से होता है। यहां पद्ममन नाम बेटे को दिया जा सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN