Source :- NEWS18
Last Updated:April 22, 2025, 17:46 IST
कियारा आडवाणी इन दिनों प्रेग्नेंट और इसलिए उन्होंने डॉन 3 से बाहर होने का फैसला लिया है. अब उनकी जगह फिल्म में दूसरी हीरोइनों के नाम सुनने में आए हैं लेकिन एक को लेकर ज्यादा ही चर्चा गरम है.
हाइलाइट्स
- कियारा आडवाणी ने छोड़ी डॉन 3
- अब डॉन 3 में 2 नई हीरोइनों को रिप्लेस किया जा सकता है
- डॉन 3 को डायरेक्ट करेंगे फरहान अख्तर
नई दिल्लीः पिछले महीने, ऐसी खबरें सामने आईं कि कियारा आडवाणी जो डॉन 3 की पहली पसंद थी, लेकिन फिल्म में एक नई हीरोइन को लिया गया है. अभिनेत्री को लेकर खबर है कि वे वॉर 2 और टॉक्सिक को पूरा करेंगी और तीसरी फिल्म से पीछे हट जाएंगी. जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि इन दिनों कियारा आडवाणी अपनी प्रेग्नेंसी स्टेज में हैं और वे इस वक्त को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. लिहाजा इस सिचुएशन में वे ज्यादा विजिट नहीं कर सकतीं इसलिए उन्होंने अगले प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया है.
प्रेंग्नेंसी के कारण रिजेक्ट की डॉन 3
अभिनेत्री और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल के अंत में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. डॉन 3 में मेकर्स ने एक नई अभिनेत्री को कास्ट किया है और वो हैं कृति सनोन हैं. पहले शरवरी का नाम भी एक्शन फ्रेंचाइजी में लीड रोल निभाने को लेकर चर्चा में था लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि मिमि एक्ट्रेस के नाम पर मेकर्स ने मुहर लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कृति के जल्द ही आधिकारिक रूप से इस प्रोजेक्ट में शामिल होने की उम्मीद है.
डॉन 3 में 2 अभिनेत्रियों के नाम चर्चा में हैं
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, कृति जल्द ही इस भूमिका के लिए साइन करने जा रही हैं. एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, ‘फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट की क्रिएटिव टीम डॉन 3 में स्क्रीन प्रेजेंस वाली एक अनुभवी अभिनेत्री को कास्ट करना चाह रही थी, और कृति सनोन इस काम के लिए एकदम सही हैं. उनके पास स्क्रीन पर रोमा का किरदार निभाने का हुनर है, और वो जल्द ही इस किरदार को साइन करने के लिए एक्साइटिड हैं.’ फरहान के निर्देशन की कुर्सी पर वापस आने के साथ ही 2025 के अंत में शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. सूत्र ने यह भी कहा, ‘डॉन 3 की शूटिंग मुख्य रूप से यूरोप में की जाएगी और लोकेशन पहले ही तय हो चुकी हैं. स्क्रिप्ट भी तय हो चुकी है और अब बस एक्शन डिज़ाइन के साथ-साथ थोड़ी पॉलिशिंग बाकी है. प्री-प्रोडक्शन का काम अगले कुछ महीनों तक चलेगा और टीम का लक्ष्य अक्टूबर/नवंबर 2025 तक फिल्म को फ्लोर पर लाना है.
कृति सनोन की अपकमिंग फिल्में
मिमी अभिनेत्री वर्तमान में धनुष के साथ आनंद एल राय की तेरे इश्क में की शूटिंग कर रही हैं. वो शाहिद कपूर के साथ कॉकटेल 2 में भी मुख्य भूमिका में होंगी और इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं. अभिनेत्री के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि वो राय की अगली हॉरर थ्रिलर नई नवेली में भी शामिल होंगी, जो 2026 में रिलीज होने वाली है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18