Source :- KHABAR INDIATV
प्रसिद्ध कृष्णा और नूर अहमद
गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए। इसके बाद गुजरात ने जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड की बेहतरीन पारियों की वजह से ही टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। वहीं टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की और चार विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका अदा की।
प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल कर ली पर्पल कैप
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चार ओवर में 41 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उन्होंने मैच में अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल और अक्षर पटेल के विकेट हासिल किए। कृष्णा ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया। अब वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज नूर अहमद से पर्पल का ताज हासिल कर लिया है।
दूसरे नंबर पर हैं CSK के नूर अहमद
प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में 7 मैचों में कुल 14 विकेट हासिल किए हैं और मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद है। उन्होंने मौजूदा सीजन में 12 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। तीसरे नंबर पर कुलदीप यादव मौजूद हैं, जिन्होंने मौजूदा सीजन के 7 मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं। कुलदीप का मौजूदा सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने के हैं चांस
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक मौजूदा सीजन में कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच में जीत दर्ज की है और दो मुकाबले हारे हैं। 10 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.984 है। गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस है।
यह भी पढ़ें:
इन 3 खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से छीनी जीत, LSG को जिताया हारा हुआ मैच
SOURCE : KHABAR INDIAN TV