Home मनोरंजन समाचार ‘पैंट में पेशाब करना पड़ेगा’, डायरेक्टर ने एक्ट्रेस ने कर दी अजीब...

‘पैंट में पेशाब करना पड़ेगा’, डायरेक्टर ने एक्ट्रेस ने कर दी अजीब डिमांड, खुशी-खुशी तैयार हो गईं हीरोइन

8
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
जानकी

फिल्मों में अपने किरदार में जान फूंकने के लिए एक्टर्स कई तरह की तरकीबें निकालते हैं और कई बार ये तरकीबें खूब काम भी आती हैं। हाल ही में ‘वश’ फिल्म की एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर ने उनसे एक सीन के लिए पैंट में ही पेशाब करने की डिमांड कर दी थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने खुशी-खुशी इस डिमांड को स्वीकार भी कर लिया। अब एक्ट्रेस ने खुद ही इस किस्से का खुलासा किया है। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘वश’ में नजर आईं एक्ट्रेस जानकी बोडीवाला ने अपने इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। 

शैतान में आई थीं नजर

2024 में अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका के साथ फिल्म शैतान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जानकी बोडीवाला ने मूल रूप से 2023 की गुजराती फिल्म वश में अभिनय किया था, जिस पर शैतान आधारित है। हाल ही में 29 वर्षीय अभिनेत्री ने वश की रिहर्सल के एक पल को शेयर किया है। जहां फिल्म के डायरेक्टर कृष्णदेव याग्निक ने उन्हें एक महत्वपूर्ण दृश्य के लिए असल में पेशाब करने के लिए कहा था। फिल्मफेयर से बात करते हुए, जानकी ने कहा, ‘मैंने गुजराती संस्करण किया था, और मुझे वहां वही दृश्य करना था। जब हम कार्यशालाएं कर रहे थे, तो निर्देशक, वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। उन्होंने मुझसे पूछा, क्या तुम इसे वास्तव में कर सकती हो? पेशाब वाला दृश्य। यह एक बड़ा प्रभाव डालेगा। और मैं इसे लेकर बहुत खुश थी। जैसे, वाह! एक अभिनेता होने के नाते, मुझे इसे स्क्रीन पर करने का मौका मिल रहा है। ऐसा कुछ जो किसी ने कभी नहीं किया।’

फिल्माया नहीं जा सका सीन

जानकी ने आगे बताया कि कलात्मक कारणों और कई रीटेक की चुनौतियों के कारण इस दृश्य को उस तरह से फिल्माया नहीं जा सका। ‘यह सेट पर व्यावहारिक रूप से संभव नहीं होता। इसलिए हमने ऐसा करने का एक तरीका ढूंढ़ निकाला। मैं खुश थी कि मुझे वो सब करने को मिला जो मैं असल जिंदगी में नहीं कर सकती। और वह दृश्य सचमुच मेरा पसंदीदा दृश्य है। और उस दृश्य की वजह से, मैंने उस फिल्म के लिए हां कहा था। जानकी ने मुख्य रूप से गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 2015 की गुजराती फिल्म छेलो दिवस से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया था। बाद में उन्होंने ओ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। इनमें तारी, तंबूरो, छुट्टी जशे छक्का, तारी माटे वन्स मोर और नदी दोष जैसी कई फिल्में शामिल हैं। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV