Home टेक न्यूज़ धूम मचाएगा WhatsApp का नया फीचर, स्टेटस अपडेट को कर सकेंगे रीशेयर...

धूम मचाएगा WhatsApp का नया फीचर, स्टेटस अपडेट को कर सकेंगे रीशेयर और फॉरवर्ड

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

वॉट्सऐप का नया फीचर वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट्स को रीशेयर और फॉरवर्ड करने से जुड़ा है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर यह तय कर सकते हैं कि उनके स्टेटस अपडेट्स को शेयर किया जा सकता है या नहीं। WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
धूम मचाएगा WhatsApp का नया फीचर, स्टेटस अपडेट को कर सकेंगे रीशेयर और फॉरवर्ड

वॉट्सऐप में गजब का फीचर आने वाला है। यह फीचर स्टेटस अपडेट्स के लिए है। नया फीचर वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट्स को रीशेयर और फॉरवर्ड करने से जुड़ा है। वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.16.16 में देखा गया है। WABetaInfo ने X पोस्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं।

यूजर तय कर सकेंगे कि स्टेटस अपडेट रीशेयर हो या नहीं

इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर यह तय कर सकते हैं कि उनके स्टेटस अपडेट्स को शेयर किया जा सकता है या नहीं। अभी की बात करें, तो स्टेटस अपडेट को केवल कॉन्टैक्ट से मेंशन होने पर ही शेयर किया जा सकता है। इसमें मेंशन हुए यूजर को उस अपडेट को पब्लिश करना होता है। नए फीचर के आने से यूजर आराम से रेग्युलर स्टेटस अपडेट्स को शेयर कर सकेंगे। यह फीचर स्टेटस अपडेट को शेयर करने के लिए डायरेक्ट्ली मेंशन होने की जरूरत को खत्म कर देगा। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयरिंग से इंस्पायर्ड लग रहा है।

फीचर के रोलआउट होने पर यूजर्स जब भी स्टेटस अपडेट को शेयर करने से पहले एक टूलटिप दिखेगा। इस टूलटिप की मदद से यूजर यह तय कर सकेंगे कि उनके स्टेटस अपडेट को कोई और शेयर कर सकता है या नहीं। वॉट्सऐप में इसके लिए एक डेडिकेटेड टॉगल मिलेगा, जो यूजर्स को इसका फुल कंट्रोल देगा। रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर बाइ डिफॉल्ट डिसेबल रहेगा, ताकि यूजर की प्राइवेसी को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। कॉन्टैक्ट लिस्ट के दूसरे लोग यूजर के स्टेटस अपडेट्स को तभी शेयर कर सकेंगे, जब टॉगल से इस फीचर को इनेबल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:ऐंड्रॉयड यूजर्स की सेफ्टी के लिए आए नए फीचर, फ्रॉड और स्कैम की टेंशन होगी खत्म

बरकरार रहेगी यूजर्स की प्राइवेसी

कॉन्टैक्ट के स्टेटस अपडेट का रीशेयरिंग प्रोसेस पूरी तरह प्राइवेट होगा। वॉट्सऐप ने इस फीचर को यूजर्स की प्राइवेसी को हर वक्त बरकरार रखने को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, ताकि सेंसिटिव इन्फर्मेशन सेफ रहे। खास बात है कि स्टेटस अपडेट को शेयर करने वाले ओरिजिनल यूजर का फोन नंबर उन यूजर्स को नहीं दिखेगा, जिन्होंने रीशेयर्ड कॉन्टेंट को रिसीव किया है या देखा है। वॉट्सऐप की गारंटी है कि यह फीचर यूजर की किसी भी तरह के आइडेंटिफाइंग डीटेल को सामने नहीं आएगा। कंपनी इस फीचर को अभी टेस्ट कर रही है। बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल अपडेट को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN