Home व्यापार समाचार दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी के बेचे 1.3 लाख शेयर, डील के...

दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी के बेचे 1.3 लाख शेयर, डील के बीच ₹88 पर पहुंचा भाव

8
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

आखिरी कारोबारी दिन MITCON कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज के शेयर की कीमत 8.17% बढ़कर 88 रुपये पर पहुंच गई। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 82 रुपये के स्तर पर थी।

बाजार में तूफानी तेजी के बीच शुक्रवार को कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर भी डिमांड में रहे जिनकी कीमत 100 रुपये से कम है। ऐसी ही एक कंपनी-MITCON कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस कंपनी के शेयर की कीमत 8.17% बढ़कर 88 रुपये पर पहुंच गई। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 82 रुपये के स्तर पर थी। यह तेजी ऐसे समय में आई जब दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने ब्लॉक डील के जरिए 1.3 लाख से ज्यादा शेयर 1 करोड़ रुपये में बेचे।

किस भाव पर बिके शेयर

MITCON कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज के शेयर को 80.52 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया। NSE पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार ब्लॉक डील से पहले अग्रवाल के पास 31 मार्च, 2025 तक कंपनी के 4,76,187 इक्विटी शेयर थे।

बता दें कि अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल अन्य स्टॉक में इंडिया मेटल्स एंड फेरो अलॉयज, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स, न्यूलैंड लैबोरेटरीज, प्रकाश इंडस्ट्रीज, टीएएएल एंटरप्राइजेज, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, डेल्टा कॉर्प लिमिटेड, गति लिमिटेड और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं।

शेयर का परफॉर्मेंस

पिछले 12 महीनों में MITCON कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग के शेयर दबाव में हैं। इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 161.69 रुपये है। यह भाव पिछले साल जून महीने में था। इसी तरह, शेयर के 52 हफ्ते का लो 60.41 रुपये है। इस साल अब तक इसके शेयरों में 22% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक महीने में 14% की बढ़त दर्ज की है।

कंपनी के बारे में

MITCON एक भारतीय तकनीकी परामर्श संगठन (TCO) है। कंपनी ने मार्च तिमाही में 1.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि में दर्ज 1.6 करोड़ रुपये से अधिक था। जनवरी-मार्च तिमाही में राजस्व घटकर 39 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 42 करोड़ रुपये था।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN