Home विश्व समाचार तुर्की में हॉस्पिटल से टकराकर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, पायलट सहित 4 लोगों...

तुर्की में हॉस्पिटल से टकराकर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, पायलट सहित 4 लोगों की मौत

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

तुर्की के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में रविवार को एक हेलीकॉप्टर अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम चार लोग मारे गए। मुगला प्रांत के गवर्नर इदरीस अकबियिक के अनुसार, हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान अस्पताल की चौथी मंजिल से टकरा गया और इसके बाद जमीन पर गिर गया। दुर्घटना में हेलीकॉप्टर के दो पायलट, एक डॉक्टर और एक कर्मचारी की मौत हो गई। गवर्नर अकबियिक ने बताया, “घना कोहरा था इसके कारण दुर्घटना हुआ है।”

रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर खराब विजिबिलिटी के कारण मुगला के अस्पताल की छत से उड़ान भरने के बाद एंटाल्या शहर की ओर जा रहा था। NTV टेलीविजन नेटवर्क द्वारा जारी की गई तस्वीरों में हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के बाद कई बार कोहरे में नियंत्रण खोते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद यह अस्पताल के पास एक खाली इलाके में गिर गया।

9 दिसंबर को भी तुर्की में हेलीकॉप्टरों की टक्कर

एक हफ्ता पहले 9 दिसंबर को तुर्की के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में दो सैन्य हेलीकॉप्टरों की आपस में टक्कर के बाद हुई थी, जिसमें छह सैन्यकर्मी मारे गए थे। इस दुर्घटना में पांच सैनिक घटनास्थल पर ही मारे गए, जबकि एक सैनिक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत का शिकार हो गया।

यह दुर्घटना इस्पार्टा प्रांत में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई थी। क्षेत्र के गवर्नर अब्दुल्ला एरिन ने बताया कि हादसे में सैन्य उड्डयन विद्यालय के ब्रिगेडियर जनरल भी मारे गए थे। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों हेलीकॉप्टरों की टक्कर किस कारण हुई। एरिन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN