Home टेक न्यूज़ जियो ने यूजर्स को दिया शानदार गिफ्ट, 30 अप्रैल तक फ्री में...

जियो ने यूजर्स को दिया शानदार गिफ्ट, 30 अप्रैल तक फ्री में मिलेगा JioHotstar का मजा

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

जियो ने अपने अनलिमिटेड ऑफर की वैलिडिटी बढ़ा दी है। अब यूजर 30 अप्रैल तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ऑफर में यूजर्स को जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
जियो ने यूजर्स को दिया शानदार गिफ्ट, 30 अप्रैल तक फ्री में मिलेगा JioHotstar का मजा

जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपनी अनलिमिटेड ऑफर की वैलिडिटी बढ़ा दी है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अनलिमिटेड ऑफर को 30 अप्रैल 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह ऑफर 31 मार्च को खत्म होने वाला था, लेकिन बीते दिनों इसकी वैलिडिटी को कंपनी ने 15 अप्रैल तक एक्सटेंड कर दिया था। जियो ने इस अपडेट को अपनी वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। ऑफर की वैलिडिटी 30 अप्रैल तक बढ़ने से उन यूजर्स की मौज हो गई है, जो IPL के फैन हैं। अपने अनलिमिटेड ऑफर में कंपनी 299 रुपये और इससे ज्यादा की कीमत या हर दिन कम से कम 1.5जीबी डेटा देने वाले प्लान्स के साथ जियो हॉटस्टार (JioHotstar) का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाले कुछ किफायती प्लान

299 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। यह प्लान जियो हॉटस्टार के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। प्लान में आपको 50जीबी जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।

319 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। कंपनी का यह प्लान भी जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस देता है। इसमें आपको 50जीबी एआई क्लाउड स्टोरेज फ्री मिलेगा।

329 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें आपको रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। यह प्लान भी जियो हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन और 50जीबी के जियो एआई क्लाउड स्टोरज के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:गूगल को तगड़ा झटका, ऐंड्रॉयड टीवी को लेकर आया बड़ा फैसला, यूजर्स पर भी असर

349 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान भी जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस देता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN