Home test गर्मी और बारिश में मेकअप को फैलने से रोकने के 6 टिप्स

गर्मी और बारिश में मेकअप को फैलने से रोकने के 6 टिप्स

4
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 18, 2025, 08:09 IST

How to prevent makeup from smudging: गर्मी और बारिश में मेकअप फैलने से बचाने के लिए अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. चेहरे को मॉइस्चराइज करें. प्राइमर और ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं, वॉटरप्रूफ मेकअप …और पढ़ें

मेकअप गर्मी में नहीं फैलेगा चेहरे पर, वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का करें यूज.

हाइलाइट्स

  • अच्छी क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग करें.
  • चेहरे को मॉइस्चराइज करना न भूलें.
  • वॉटरप्रूफ मेकअप चुनें और ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं.

How to prevent makeup from smudging: मेकअप करना महिलाओं की फेवरेट चीज है. काफी लेडीज हर दिन मेकअप करना पसंद करती हैं. ऑफिस जाना हो या फिर शॉपिंग के लिए, काजल, लिपस्टिक, फाउंडेशन आदि तो लगाती ही हैं. हालांकि, अधिक गर्मी के मौसम में हेवी मेकअप करने से बचना चाहिए, क्योंकि पसीना होने से मेकअप फैलने लगता है. चेहरा चिपचिपा लगता है. कई बार सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स भी देर तक टिकते नहीं हैं और वो गर्मी में पसीना आने पर फैलने या मिटने लगते हैं. स्किन काफी चिपचिपी सी दिखने लगती है. स्किन को हेल्दी रखने और मेकअप को बारिश या फिर गर्मी में हमेशा चेहरे पर टिकाए रखने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए.

मेकअप को फैलने से कैसे रोकें?

– सबसे जरूरी बात ये है कि आप जो भी मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदें उसकी क्वालिटी से समझौता ना करें. ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि खराब और सस्ती चीज चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन खराब हो सकती है.

– कुछ लोग गर्मी में स्किन को कभी भी मॉइस्चर नहीं करते हैं. इससे चेहरे पर पसीना आता है और आपका मेकअप फैलने लगता है. यदि आप घर पर हैं, मेकअप अप्लाई नहीं किया तो उस समय फेस को मॉइस्चर जरूर करें.

– हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही प्राइमर चेहरे पर इस्तेमाल करें. इससे स्किन पर मौजूद तेल का बैलेंस सही बना रहता है. आपकी त्वचा यदि ऑयली है तो आप वैसा ही प्राइमर यूज करें जो तैलीय त्वचा को ध्यान में रखकर बनाया गया हो.

– गर्मी या बारिश के मौसम में भी आप हर दिन या खास ओकेजन पर फाउंडेशन लगाना पसंद करती हैं तो क्वालिटी मेंटेन रखें. सस्ता फाउंडेशन ना खरीदें. इससे पसीना होने पर पूरा फाउंडेशन चेहरे पर फैल जाएगा और पैच सा दिखेगा. हेवी फाउंडेशन लगाने से स्किन के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे पसीना आता है और मेकअप पिघलने लगता है. खासकर, ये समस्या ह्यूमिडिटी बढ़ने से भी होती है.

-फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद पाउडर लगाएं. इसके लिए आप ट्रांसलूसेंट पाउडर चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं. इससे मेकअप देर तक चेहरे पर टिका रहेगा और आपका चेहरा दिखेगा घंटों फ्रेश और सुंदर.

– यदि गर्मी या बारिश के कारण ह्यूमिडिटी बढ़ गई है तो आप हमेशा अच्छी क्वालिटी का वॉटरप्रूफ मेकअप ही अप्लाई करें. आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी, दाने, फोड़े-फुंसियां, एक्ने, मुंहासों की समस्या है तो आप बेहतर है किसी मेकअप एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करें. वॉटरप्रूफ मेकअप जल्दी चेहरे पर फैलते नहीं हैं, फिर चाहे आपको कितना भी पसीना आए.

About the Author

authorimg

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

गर्मी और बारिश में मेकअप को फैलने से रोकने के 6 टिप्स

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18