Source :- KHABAR INDIATV
राम गोपाल वर्मा और कियारा आडवाणी।
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा हमेशा की चर्चा में बने रहते हैं। राम गोपाल का विवादों से पुराना नाता रहा है। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले राम गोपाल वर्मा बड़ी बेबाकी से अपनी राय लोगों के बीच रखते हैं। कई बार उनकी बातें नेटिजन्स को जरा भी रास नहीं आती और उनकी क्लास लगा देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हाल ही में वो फिर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने ‘वॉर 2’ के टीजर से अभिनेत्री कियारा आडवाणी की बिकिनी वाली फोटो को एक्स पोस्ट में साझा किया, लेकिन इसके कैप्शन में उन्होंने आपत्तिजनक और अनुचित बातें कहीं है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स को गुस्सा आ गया है और भड़के यूजर खूब खरीखोटी सुना रहे हैं।
ऐसा है राम गोपाल का पोस्ट
निर्माता राम गोपाल वर्मा का ये पोस्ट मंगलवार देर रात सामने आया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें यूजर्स की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। बढ़ती नकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए राम गोपाल वर्मा ने बुधवार सुबह बिना कोई टिप्पणी किए चुपचाप ये पोस्ट हटा दिए। राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट में लिखा, ‘देश और समाज की वॉर से परे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच हो रही है कि किसको इसकी बैक मिलेगी। ये फिल्म एक बैकबस्टर होगी। उन्हें सामने आकर वॉर करने के लिए बहुत टाइम लगेगा।’
कियारा पर राम गोपाल वर्मा का कमेंट।
बेतुका बयान देकर किया डिलीट
बता दें, टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ। इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं। जहां यह टीजर मुख्य रूप से ऋतिक और जूनियर एनटीआर के आमने-सामने की भिड़ंत पर केंद्रित है, वहीं कियारा की एक झलक देखने को मिल रही है, जिसमें वह बिकिनी पहने पूल किनारे चलती हुई नजर आती हैं। उनके इस लुक ने दर्शकों का ध्यान खींचा। राम गोपाल वर्मा ने इसी दृश्य को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अभद्र टिप्पणियों के साथ पोस्ट किया, जो कई यूजर्स को बेहद आपत्तिजनक लगी।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा, ‘राम गोपाल वर्मा पागल हो गए हैं’ तो वहीं किसी ने उन्हें ‘ठरकी बुड्ढा’ कहा। एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा, ‘अगर ये पब्लिक में ऐसा बोलते हैं तो प्राइवेट में क्या करते होंगे, सोचिए!’ कियारा आडवाणी के प्रशंसकों ने राम गोपाल वर्मा की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में नाराजगी जताते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया। विवाद बढ़ता देख राम गोपाल वर्मा ने बिना किसी सफाई या प्रतिक्रिया के अपने पोस्ट हटा दिए। दूसरी ओर कियारा आडवाणी ने ‘वॉर 2’ को लेकर एक सकारात्मक और भावुक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘यह मेरे लिए कई मायनों में पहली बार है, पहली YRF फिल्म, पहली एक्शन फिल्म, इन दो अद्भुत हीरोज के साथ पहली बार काम करने का मौका, अयान के साथ पहला कोलैबोरेशन और हां, मेरा पहला बिकिनी शॉट भी!’
SOURCE : KHABAR INDIATV