Home test कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का प्रिंसेज लुक हुआ वायरल, देखें...

कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का प्रिंसेज लुक हुआ वायरल, देखें PHOTOS

6
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 24, 2025, 09:57 IST

Alia Bhatt Cannes 2025 Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट ने प्रिंसेज लुक में एंट्री की और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने सॉफ्ट बेज गाउन पहना हुआ था, जिसमें वे बेहद सुंदर नजर आईं. देखें कुछ फोटोज…

कान्स में छा गया आलिया भट्ट का प्रिंसेज लुक.

हाइलाइट्स

  • आलिया भट्ट का कान्स में प्रिंसेज लुक तेजी से हो रहा है वायरल.
  • आलिया ने सॉफ्ट बेज और नीले रंग के गाउन पहने.
  • फैंस ने आलिया के लुक पर भर-भर के कमेंट्स किए.

Alia Bhatt Cannes 2025 Look: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की इन दिनों धूम मची हुई है. एश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी राउतेला, जान्हवी कपूर, अदिती राव हैदरी के शानदार लुक के बाद आलिया भट्ट ने भी बेहद खूबसूरत प्रिंसेज लुक में कान्स फिल्म फेस्टिवल में एंट्री किया. वह लॉरियल की एंबेसडर के रूप में इस फेस्टिवल में शामिल हुईं. कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जैसे ही आलिया ने अपने कदम रखे, सबकी नजरें जैसे उन पर टिक गईं. एक्ट्रेस ने कान्स के दूसरे आखिरी दिन अपना शानदार डेब्यू किया और अपने प्रिंसेस लुक से सबको प्रभावित किया. उनके इस लुक के वीडियोज और फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस भी उनके इस लुक पर भर-भर के कमेंट्स, लाइक्स करते नहीं थक रहे. चलिए डालते हैं आलिया भट्ट के लुक पर एक नजर.

कान्स में छा गया आलिया भट्ट का प्रिंसेज लुक

आलिया भट्ट 23 मई को 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘द मास्टरमाइंड’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने सॉफ्ट बेज कलर का गाउन कैरी किया था, जिसमें फ्लोरल और फूलों के मोटिफ्स से एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया था. नीचे की तरफ गाउन में फ्रिल वर्क इसे और भी खूबसूरत लुक दे रहा था. उनका लुक बेहद ही सोबर, एलिगेंट और प्यारा लग रहा था. बहुत ही मिनिमल मेकअप, नो एक्सेसरीज, जूलरी में नजर आईं आलिया.

हेयरस्टाइल में उन्होंने एक छोटा सा लो स्लीक बन बनाया हुआ था, जो उनके ओवरऑल लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था. माथे पर दोनों साइड लटें निकाली हुई थीं. कानों में स्टडेड पर्ल इयररिंग्स डाला था. लिपस्टिक न्यूड शेड में था. इस बार के कान्स डेब्यू के लिए आलिया का ये लुक स्टनिंग और बेहद ही आकर्षक था.

कान्स में आलिया भट्ट का दूसरा लुक बेहद डिफरेंट

आलिया भट्ट ने अपने दूसरे कान्स लुक के लिए नीले रंग के स्टडेड अरमानी प्रिवे गाउन में दिखीं. इसमें खूबसूरत ड्रेस में उन्होंने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. वह लोरियल पेरिस के ‘लाइट्स ऑन वीमेन वर्थ’ इवेंट में शामिल हुईं, जो महिला फिल्म निर्माताओं को सम्मानित करता है. यह ऑफ शोल्डर टाइट ट्यूब-स्टाइल गाउन था. इसमें आलिया ने अपने लुक को पॉलिश्ड और स्लीक रखा. इस ड्रेस में छोटे-छोटे शाइनी स्टोन जड़े हुए थे, जो दूर से ही चमक रहे थे. गाउन का ऊपरी हिस्सा नीले रत्नों से सजा हुआ था, जो एक आकाशीय थीम (celestial theme) से प्रेरित लग रहा था, जो उनके हेडपीस से मेल खा रहा था. उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स और एक डायमंड रिंग भी पहनी थी, जिससे उनका पूरा लुक बेहद ही अट्रैक्टिव लग रहा था.

About the Author

authorimg

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का प्रिंसेज लुक हुआ वायरल, देखें PHOTOS

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18