Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/10/1200x900/kang_1746835968295_1746835972792.jpgपाकिस्तान की घटिया हरकतों का हिंदुस्तान सीमा पर करारा जवाब दे रहा है और इसी बीच एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने फिर एक बार अपनी इंस्टा स्टोरी पर पड़ोसी मुल्क के लिए गुस्सा जाहिर किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिर एक बार पाकिस्तान पर गुस्सा निकाला है और तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा है कि उसे दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए। अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली पॉलिटिशियन-एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भारत-पाक जंग को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। सरहद पर बढ़ते तनाव के बीच कंगना ने पाकिस्तान को आतंकवादियों से भरा एक घटिया देश करार दिया है।
कंगना रनौत बोलीं- दुनिया के नक्शे से मिटा दो
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “कॉकरोच कहीं के… आतंकवादियों से भरा मक्कार और घटिया मुल्क… इसे दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए।” कंगना रनौत के इस बयान पर उन्हें काफी सारे रिएक्शन्स मिले हैं। बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स और फिल्ममेकर्स इस वक्त भारतीय सेना को सपोर्ट कर रहे हैं और कई पाकिस्तानी एक्टर्स जिन्होंने लंबे वक्त तक बॉलीवुड में काम किया है उन्होंने अपने मुल्क का सपोर्ट किया है जिसके बाद उनकी काफी ट्रोलिंग भी हुई है।
भारत-पाकिस्तान के एक्टर्स की बयानबाजी
शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में काम कर चुकीं माहिरा खान ने भी पाकिस्तान का समर्थन किया है और भारत के लिए सोशल मीडिया पर बुरा भला लिखा जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। भारत की ओर से पाकिस्तान को सीमा उनके हर एक्शन का करारा जवाब दिया जा रहा है। कंगना रनौत भारत के समर्थन में पहले भी पोस्ट कर चुकी हैं। इससे पहले एक्ट्रेस जम्मू-कश्मीर के लोगों के नाम पोस्ट किया था। एक्ट्रेस ने लिखा, “जम्मू निशाने पर है। भारतीय एयर डिफेंस ने जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। हिम्मत मत हारना जम्मू।”
वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं कंगना रनौत?
वर्क फ्रंट की बात करें तो इससे कंगना रनौत इससे पहले फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम करती नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म को लेकर काफी तगड़ा बज बनाया गया था कि लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह खास कमाल नहीं दिखा पाई और ओटीटी पर भी इसे वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN