Home  लाइफस्टाइल समाचार एसी की वजह से बिजली का बिल ज्यादा ना आए इसलिए रिमोट...

एसी की वजह से बिजली का बिल ज्यादा ना आए इसलिए रिमोट की ये सेटिंग जरूर जान लें

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Tips to reduce ac electricity bill: गर्मियों में एसी के इलेक्ट्रिसिटी बिल की वजह से रोना आ जाता है तो इन टिप्स को जरूर जान लें। जो ना केवल गर्मी से बचाएगा बल्कि बिजली के बिल को भी कम करेगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
एसी की वजह से बिजली का बिल ज्यादा ना आए इसलिए रिमोट की ये सेटिंग जरूर जान लें

गर्मियां स्टार्ट हो गई हैं। और, गर्मी दूर करने के लिए जितनी ज्यादा एसी चलेगी उसकी वजह से बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा। दरअसल, बिजली का बिल ज्यादा आने की वजह अक्सर लोगों की लापरवाही और एसी के रिमोट में बनी सेटिंग की जानकारी नहीं होती है। बिजली का बिल ज्यादा ना आए इसके लिए ना केवल इन 5 बातों का ध्यान रखें बल्कि रिमोट की सेटिंग में मौजूद इस चीज को भी फॉलो करें। तभी पूरी गर्मी एसी भी चलेगी और बिजली के बिल से बजट नहीं हिलेगा।

ऑटो मोड

दिन में एसी चलानी है तो कभी भी कूल मोड में एसी ना चलाएं। इससे कूलिंग तो तेज होगी लेकिन बिजली का बिल बहुत ज्यादा आएगा। हमेशा ऑटो मोड में एसी चलाएं। इससे कंप्रेशन टेंपरेचर के हिसाब से बंद और स्टार्ट होता है और बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता।

स्लीप मोड

एसी के रिमोट में स्लीप मोड होता है। इस मोड में एसी का टेंपरेचर धीरे-धीरे बढ़ता है और बिजली की बचत भी हो जाती है।

एसी का टेंपरेचर सेट करें सही

अगर गर्मी में एसी की कूलिंग भी चाहिए और बजट भी ना बिगड़े तो हमेशा एसी के टेंपरेचर पर निगाह रखें। 26-28 डिग्री का टेंपरेचर इंसान के बॉडी के लिए सबसे कंफर्ट टेंपरेचर होता है और ये बिजली की बचत भी करता है।

टाइमर सेट करें

एसी के रिमोट में टाइमर सेटिंग मिल जाती है। ये आपके एसी के बिल को कम करने में मदद करती है। एसी चलाने का टाइमर सेट करें कि कितनी देर बाद ये बंद हो जाए। ऐसा करने से आप एसी को बिना मतलब चलाने से बचेंगे और बिल भी कम आएगा।

कमरे से हीट करें दूर

एसी चलाने से पहले कमरे को वेंटिलेट करें और गर्म हवा को बाहर निकाल दें। एक्जास्ट फैन चलाएं या फिर खिड़की-दरवाजा खोलकर पंखा ऑन कर दें। इससे गर्म हवा निकल जाएगी और सब बंद कर एसी ऑन कर दें। ऐसा करने से ज्यादा जल्दी कमरा ठंडा होगा और एसी का ज्यादा बिल नहीं आएगा।

एसी की सर्विस है जरूरी

हर साल एसी की सर्विस पर थोड़े पैसे खर्च जरूर करें। जिससे हर महीने इलेक्ट्रिसिटी बिल के खर्चे को बचाया जा सके।

पंखा चलाएं

एसी के टेंपरेचर को अगर 26 डिग्री के आसपास रख रहे हैं तो साथ में पंखा चलाएं। मॉडरेट लेवल पर फैन चलने से ठंडी हवा तेजी से रूम में फैलती है और अननेसेसरी टेंपरेचर घटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN