Home राष्ट्रीय समाचार उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत के बाद...

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत के बाद 7 दिन के लिए चिड़िया घर बंद

5
0

Source :- BBC INDIA

यूपी में बर्ड फ्लू का ख़तरा

इमेज स्रोत, Getty Images

दुधवा वन जीव रेंज से 2024 में रेस्क्यू की गई घायल बाघिन की मौत के बाद सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं.

बाघिन की मौत गोरखपुर प्राणी उद्यान में हुई थी. इसके विसरा जांच में मौत की वजह बर्ड फ्लू थी.

प्रधान वन्य जीव संरक्षक अनुराधा वेमुरी ने पत्रकारों से कहा कि गोरखपुर, लखनऊ कानपुर के प्राणी उद्यान और इटावा का लॉयन सफारी एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा.

सरकार की तरफ से सभी वन्य जीव अभारण्य पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

गोरखपुर में 30 मार्च के बाद से ये चौथी घटना है. इससे पहले एक बाघ ,एक मादा तेंदुए और बहराइच से रेस्क्यू किए गए भेड़िए की मौत हो गई थी.

प्राणी उद्यान में काम करने वाले कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए हैं.

इसके बाद यूपी सरकार के निर्देश पर सभी प्राणी उद्यान एक हफ्ते के लिए बंद कर दिए गए हैं.

इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बैठक भी की थी.

मुख्यमंत्री ने इस बैठक में प्राणी उद्यान परिसरों को नियमित रूप से सैनेटाइज़ करने, सभी वन्य जीवों एवं पक्षियों की जांच करने और उनके आहार की गहन जांच करने के निर्देश दिए.

सरकार ने राज्य के सभी पोल्ट्री फार्मों की मानकों के अनुरूप निगरानी रखने की हिदायत दी है.

SOURCE : BBC NEWS