Home व्यापार समाचार इस हफ्ते ओपन हो रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, ग्रे मार्केट...

इस हफ्ते ओपन हो रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, ग्रे मार्केट में मची धूम, आपका है किसी पर दांव लगाने का इरादा?

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

IPO News Updates: शेयर बाजार में एक बार फिर से बहार लौट आई है। जिसकी वजह से प्राइमरी मार्केट में भी खूब हलचल है। इस हफ्ते 4 कंपनियों के आईपीओ ओपन रहे हैं। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि इन कंपनियों का ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन है।

IPO News Updates: शेयर बाजार में एक बार फिर से बहार लौट आई है। जिसकी वजह से प्राइमरी मार्केट में भी खूब हलचल है। इस हफ्ते 4 कंपनियों के आईपीओ ओपन रहे हैं। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि इन कंपनियों का ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में –

1- Borana Weaves IPO

कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये का है। Borana Weaves IPO के जरिए 67 लाख फ्रेश शेयर जारी किया जाएगा। आईपीओ 20 मई से 22 मई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 205 रुपये से 216 रुपये होता है। कंपनी ने 69 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,145 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, ग्रे मार्केट में भी Borana Weaves की स्थिति काफी मजबूत है। आईपीओ 63 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें:662 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, फार्मा कंपनी दे रही है 30 रुपये का डिविडेंड

2- Belrise Industries IPO

इस आईपीओ का इश्यू साइज 2150 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 23.89 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 21 मई को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 23 मई तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। इस मेनबोर्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने 166 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,110 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

3- Dar Credit and Capital NSE SME

इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 57 रुपये से 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने बताया है कि 2000 शेयरों का एक लॉट है। जिसकी वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 1,14,000 रुपये का दांव लगाना होगा। इस एसएमई आईपीओ का जीएमपी 12 रुपये प्रति शेयर है।

आईपीओ 21 मई को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 23 मई तक दांव लगाने का मौका रहेगा।

ये भी पढ़ें:दमदार डिफेंस कंपनी इस साल एयरफोर्स को देगी 12 LCA Mk1A एयरक्राफ्ट

4- Unified Data- Tech BSE SME

यह भी एक एसएमई आईपीओ ही है। इस आईपीओ का साइज 144.47 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने बताया है कि 52.92 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 260 रुपये से 273 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 400 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों कम से कम 1,04,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 175 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बता दें, यह आईपीओ 22 मई से 26 मई तक ओपन रहेगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN