Source :- LIVE HINDUSTAN
अमेरिका में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास बुधवार रात को गोली लगने से मारे गए दोनों कर्मचारी कपल थे।

इजरायल के द्वारा गाजा शहर पर लगातार किए जा रहे हमले के बीच अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार को एक बड़ी घटना हुई। देर रात एक यहूदी कार्यक्रम के दौरान कैपिटल यहूदी म्यूजियम के बाहर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मारी गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों प्रेमी जोड़ा जल्द ही सगाई करने वाले थे। इजरायली दूतावास ने इसकी पुष्टि की है। प्रवक्ता टाल नैम कोहेन ने कहा, “हमें जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है कि वे हमलावर को पकड़ने और अमेरिका भर में इजरायली प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सफल होंगे।”
अमेरिका में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास बुधवार रात को गोली लगने से मारे गए दोनों कर्मचारी कपल थे। कुछ ही दिनों में दोनों सगाई करने वाले थे। लीटर ने कहा, “आज रात ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नाम पर जिस कपल को गोली मारी गई, वह एक युवा जोड़ा था। दोनों सगाई करने वाले थे। युवक ने अगले सप्ताह यरूशलेम में अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के इरादे से अंगूठी खरीदी थी।”
इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मेयर म्यूरियल बोसर ने यहूदी समुदाय को आश्वस्त किया कि कोई सक्रिय खतरा नहीं है। बोसर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मैं पहले ही कहना चाहतू हूं कि हमारे समुदाय में कोई सक्रिय खतरा नहीं है।” बोसर ने एकता का संदेश देते हुए कहा, “हम आने वाले दिनों में एक समुदाय के रूप में एक साथ खड़े होंगे ताकि यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि हम यहूदी-विरोधी भावना को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
होंडलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “यह एक निंदनीय हमला था। दो इजरायली दूतावास कर्मियों की हत्या कर दी गई।” उन्होंने आगे कहा कि हम जांच कर रहे हैं और पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना की अपील की।
डीसी पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि यह यह एफबीआई वॉशिंगटन फील्ड ऑफिस के सामने हुई जो कि कैपिटल यहूदी म्यूजियम के पास है। इजरायली दूतावास अमेरिकी कानून एजेंसियों के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रहा है। एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इजरायल के राजदूत घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे।
अमेरिकन यहूदी कमेटी (AJC) के सीईओ टेड ड्यूच ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम इस भयानक हिंसा से स्तब्ध हैं। फिलहाल हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN