Home राष्ट्रीय समाचार आईपीएलः सीएसके में उर्विल की धमाकेदार एंट्री, 2026 में खेलने पर क्या...

आईपीएलः सीएसके में उर्विल की धमाकेदार एंट्री, 2026 में खेलने पर क्या बोले धोनी?

5
0

Source :- BBC INDIA

उर्विल पटेल

इमेज स्रोत, Getty

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन जहां चर्चा का विषय रहा है, वहीं सीज़न के बीच में टीम से जुड़ते ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे उसके बल्लेबाज़ों की चर्चा भी खूब हो रही है.

20 अप्रैल को 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने 32 रनों की विस्फ़ोटक डेब्यू पारी खेली.

पांच दिन बाद 22 साल के दक्षिण अफ़्रीकी डेवाल्ड ब्रेविस चेन्नई के लिए अपने पहले ही मैच में तूफ़ानी 42 रन बनाकर चर्चा में आए.

बीती रात ऐसी ही एक और धमाकेदार एंट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

हालांकि मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने युवाओं के प्रदर्शन और अगले सीज़न में ख़ुद के खेलने को लेकर जो कहा उसने भी सुर्खियां बटोरी.

उसकी चर्चा बाद में करेंगे, पहले मैच में क्या हुआ ये बताते हैं.

उर्विल पटेल की तूफ़ानी एंट्री

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 179 रन बनाए.

धोनी ने म्हात्रे और डेवोन कॉनवे को पारी की शुरुआत के लिए उतारा. लेकिन बेंगलुरु के ख़िलाफ़ पिछले मैच में 94 रन बनाने वाले म्हात्रे शून्य पर आउट हो गए.

यहां तीसरे नंबर पर उर्विल पटेल की धमाकेदार एंट्री हुई. जिन्होंने पिच पर आते ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत छक्के के साथ की.

इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ कॉनवे को ध्यान में रखते हुए अजिंक्य रहाणे ने दूसरा ओवर डालने के लिए मोईन अली को बुलाया. सामने उर्विल थे.

उर्विल ने घुटने पर बैठते हुए उनकी पहली गेंद को डीप मिड विकेट पर छक्का तो दूसरी को मिड ऑफ़ पर चौका और तीसरी को फिर डीप मिड विकेट पर छक्के के लिए भेजा.

एक रन लेकर जब उर्विल दूसरे छोर पर पहुंचे तो मोईन ने कॉनवे को शून्य पर बोल्ड कर दिया.

दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के शून्य पर आउट होने के बावजूद उर्विल दबाव में नहीं आए और अगले ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर भी लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाया.

हालांकि इसी ओवर में उर्विल की यह छोटी लेकिन आकर्षक पारी समाप्त हो गई.

तीसरे ओवर की आख़िरी गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने चार छक्के जमाए.

केवल 11 गेंदों पर 31 रन बनाकर उर्विल ने सीएसके के रन रेट को 12.33 पर पहुंचा दिया.

उर्विल को कैसे मिला मौक़ा?

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, ANI

आयुष म्हात्रे की तरह ही उर्विल पटेल भी आईपीएल 2025 की बोली में अनसोल्ड रह गए थे.

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने 55 लाख रुपये में विकेटकीपर बल्लेबाज़ वंश बेदी को लिया था.

दिल्ली प्रीमियर लीग में विस्फोटक बल्लेबाज़ी से वंश को तरजीह दी गई. हालांकि सीएसके ने वंश को भी अभी नहीं परखा है.

वंश आरसीबी के ख़िलाफ़ मैच में अंतिम 12 खिलाड़ियों में रखे गए थे. लेकिन अंतिम क्षणों में चोटिल होने की वजह से उनकी जगह दीपक हुडा को देनी पड़ी.

उनकी जगह तीन दिन पहले ही चेन्नई ने सीज़न के बीच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ उर्विल पटेल को उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर साइन किया.

धोनी ने तुरंत ही इस विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ को प्लेइंग इलेवन में मौक़ा भी दे दिया और बीती रात उन्होंने पिच पर उतरते ही गगनचुंबी छक्कों की बरसात कर दी.

उर्विल के आउट होने के बाद भी सीएसके के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. पावरप्ले तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. तब पिच पर डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे थे.

ब्रेविस ने 6, 4, 4, 6, 6, 4 जमाया

डोनाल्ड ब्रेविस

इमेज स्रोत, ANI

उर्विल के आउट होने के बाद कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रन नहीं बनने दे रहे थे.

लेकिन ब्रेविस अलग ही मूड में थे, वो सुनील नारायण की गेंदों पर बीच बीच में रन बटोर रहे थे.

इस बीच अश्विन और जडेजा भी आउट हो गए. छठे ओवर तक स्कोर 60 रन पर पांच विकेट हो गया.

लेकिन 10वें ओवर तक जब कोई और बल्लेबाज़ आउट नहीं हुआ तो रहाणे ने मैच के पहले ओवर में आयुष म्हात्रे को शून्य पर आउट करने वाले वैभव अरोड़ा को बुलाया.

लेकिन वैभव अरोड़ा का यह ओवर मैच का जबरदस्त टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

ब्रेविस ने उनकी सभी छह गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेज कर मैच का रुख़ सीएसके के पक्ष में मोड़ दिया.

इस ओवर में ब्रेविस 6, 4, 4, 6, 6, 4 जमाए. 30 रन बटोरे और केवल 22 गेंदों पर आईपीएल का पहला अर्धशतक पूरा किया. लेकिन ब्रेविस 52 रन बनाकर आउट हो गए.

यहां से चेन्नई को 47 गेंदों पर 53 रन बनाने थे.

सुनील और वरुण की गेंदबाज़ी

वरुण चक्रवर्ती

इमेज स्रोत, ANI

लेकिन वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की अगली 11 गेंदों पर धोनी और दुबे ने केवल पांच रन बनाए.

धोनी ख़ुद भी संभल कर खेल रहे थे और शुभम दुबे को भी उन्होंने संयम बरतने की सलाह दी थी. मैच के बाद ख़ुद धोनी ने यह बात बताई कि उन्होंने शुभम दुबे को कहा था कि “सुनील और वरुण को विकेट नहीं देना है.”

दरअसल, इस मैच से पहले वरुण और नारायण की गेंदों पर धोनी का स्ट्राइक रेट 50 के क़रीब था और छह बार वो इनकी गेंदों का शिकार भी हो चुके थे.

वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण के चार-चार ओवर समाप्त होने के बाद शुभम दुबे (40 गेंदों पर 45 रन) हर ओवर में चौका या छक्का जमाने लगे.

19वें ओवर में वैभव अरोड़ा ने दो विकेट चटका कर चेन्नई को थोड़ा परेशान किया लेकिन अंतिम ओवर में केवल आठ रन बनाने थे तो धोनी ने पहली ही गेंद पर छक्का जमा दिया.

हालांकि धोनी ने जीत के रन बनाने का मौक़ा 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज को दिया. जीत के शॉट से पहले धोनी कंबोज को समझाते दिखे और कंबोज ने चौका जमा कर जीत दिलाई.

निश्चित रूप से उर्विल और ब्रेविस ने जिस तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाज़ी की उससे चेन्नई के लिए यह चेज़ बहुत आसान हो गया लेकिन जीत की यह बिसात चेन्नई के युवा गेंदबाज़ नूर अहमद ने बिछाई.

नूर ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’

केकेआर के ख़िलाफ़ मैच में नूर अहमद ने चार विकेट लिए

इमेज स्रोत, ANI

चेन्नई भले ही प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है पर यह चाइनामैन अपनी प्राइस मनी के अनुरूप ही टीम का ‘नूर’ बना हुआ है.

नूर ने अपनी फिरकी से कोलकाता के चार बल्लेबाज़ों को तब पवेलियन लौटाया जब सीएसके को इसकी सबसे अधिक ज़रूरत थी.

सुनील नारायण और अजिंक्य रहाणे दूसरे विकेट के लिए 9.85 की औसत से 58 रन जोड़ चुके थे. धोनी ने जोड़ी तोड़ने का जिम्मा नूर को सौंपा.

नूर धोनी की उम्मीदों पर खरे उतरे, पहली गेंद पर ही सुनील नारायण को चलता किया. इसी ओवर में नूर ने अंगकृष रघुवंशी को अपनी फुलर गेंद से छकाया और केकेआर का स्कोर 69/1 से 71/3 हो गया.

लगातार दो ओवर डलवाने के बाद धोनी ने नूर को डेथ ओवर के लिए बचा कर रख लिया.

जब आंद्रे रसेल जडेजा और मतीशा पाथिराना की गेंदों पर चौके, छक्के जमाने लगे तो धोनी ने एक बार फिर नूर को आवाज़ लगाई.

नूर ने यहां भी धोनी को निराश नहीं किया. उन्होंने रसेल को आउट कर दिया तो अगली ही ओवर में रिंकू सिंह का विकेट भी झटक लिया.

नूर ने 17वें ओवर में आंद्रे रसेल को तब आउट किया जब वो पिछले मैच की तरह ही तूफ़ानी गति से अपना बल्ला भांज रहे थे.

नूर इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुने गए.

इस जीत के साथ ही चेन्नई ने ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 2019 से ही जीत का सिलसिला जारी रखा.

कोलकाता को अपने होमग्राउंड पर चेन्नई से आखिरी बार 2018 में जीत हासिल हुई थी.

अगले साल आईपीएल में खेलने पर धोनी क्या बोले?

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

आईपीएल 2026 में ख़ुद के खेलने को लेकर भी महेंद्र सिंह धोनी ने बात की.

उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा यहां प्यार मिलता है. उन्हें (दर्शकों को) लगता है कि ये मेरा आख़िरी सीज़न है इसलिए भी आते हैं. मैं 43 साल का हूं और लंबे समय से खेल रहा हूं. वो नहीं जानते कि मेरा आख़िरी साल कब होगा. ये तथ्य है कि मैं साल में केवल दो महीने खेलता हूं.”

फिर धोनी बोले, “इस सीज़न के बाद मेरे पास छह आठ महीने होंगे ये देखने के लिए कि क्या मेरा शरीर इस तरह के दबाव को झेलने के लिए तैयार है या नहीं. उसके बाद देखूंगा कि मैं अगले सीज़न के लिए तैयार हूं या नहीं. अभी कुछ तय नहीं किया जा सकता लेकिन हर जगह मुझे लोगों का जो प्यार और स्नेह मिलता है वो लाजवाब है.”

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS