Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/29/1200x900/MixCollage-29-Apr-2025-10-35-AM-2824_1745903097491_1745903104011.jpgफलक नाज और अविनाश सचदेव को साथ में बिग बॉस शो में काफी पसंद किया जाता था, लेकिन अब दोनों की दोस्ती खत्म हो गई है। फलक ने बताया कि आखिर दोनों के बीच क्या हुआ।

फलक नाज और अविनाश सचदेव बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आए थे। दोनों का शो में काफी अच्छा बॉन्ड बना था। यहां तक की दोनों के क्लोज बॉन्ड को देखकर सबको लगा कि ये रिलेशनशिप में आ सकते हैं। शो से बाहर आने के बाद अविनाश, फलक के घर भी गए थे खाने में। लेकिन अचानक दोनों की दोस्ती टूट गई। अब फलक ने इस पर अपनी बात रखी है।
क्या हुआ दोनों के बीच
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में फलक ने कहा, ‘मुझे अविनाश ने बोला था फलक मुझे लगता है नहीं होगा यार। मम्मी की तबीयत जब खराब हुई थी। उसके बाद वो अपने अलग जोन में चला गया था और उसने कहा कि मुझसे नहीं संभला जाएगा। उन्होंने ऐसा कहा ब्रेक लेते हैं। मुझे समझ नहीं आया कि किस चीज का ब्रेक।’
कॉल उठाना किया बंद
जब उनसे पूछा गया कि अविनाश ने यह सब व्हाट्सएप पर बोला या कॉल पर तो फलक ने कहा कि उन्होंने फेस टू फेस कहा था। मुझे तब समझ नहीं आया कि कैसा ब्रेक। मुझे समझ नहीं आया कि वह कहना क्या चाह रहे थे। इसके बाद उन्होंने मेरी कॉल उठाना शुरू कर दिया।
बता दें कि अविनाश ने फलक के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की थी शो में, लेकिन फलक ने कुछ क्लीयर नहीं कहा था।
साल 2024 में दोनों के फैंस ने नोटिस किया कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अविनाश ने कहा था कि वो बस इंटरनेट एरर है। मेरा अचानक अकाउंट से लॉगआउट हो गया था। ऐसा कुछ नहीं है। लोगों का काम नहीं है कुछ।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN