Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/24/1200x900/mothersssdffrtee_1745470107860_1745470112846.jpgअक्षय कुमार का पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर को एक पेपर के साथ देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में इसे एक्टर का पहला ऑडिशन वीडियो बताया गया है वहीं कमेंट्स में यूजर्स ने इस वीडियो को उनकी फिल्म खिलाड़ी का स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन बताया है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 1991 में आई फिल्म सौगंध से अपना एक्टिंग करियर बतौर हीरो शुरू किया था। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इंडस्ट्री को नया एक्शन हीरो मिल चुका था। अब सोशल मीडिया पर अक्षय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर को हाथ में पेपर लिए देखा जा सकता है। साथ में एक्ट्रेस आयेशा जुल्का और कोरियोग्राफर फराह खान भी नजर आ रही हैं। कैप्शन में बताया गया है कि ये अक्षय के पहले ऑडिशन का वीडियो है। जबकि कमेंट्स में यूजर ने इस फिल्म खिलाड़ी की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन बताया है।
अक्षय का पुराना वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार आखिर में एंट्री लेते हैं। उनके लंबे बाल, लूज चेक शर्ट और ब्राउन बूट्स बता रहे हैं कि अपने समय में एक्टर कितने स्टाइलिश रहे थे। इस वीडियो पर कमेंट्स करते हुए कई यूजर्स ने उनके स्टाइल स्टेटमेंट की तारीफ की है। कईयों के हिसाब से अक्षय 90 के दशक के सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश हीरो थे। उनके लुक्स और फिटनेस का जादू आजतक ऑडियंस पर चल रहा है।
केसरी चैप्टर 2 को लेकर हो रही है चर्चा
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म में उन्होंने पॉपुलर वकील सी शंकरण नायर का किरदार निभाया है जो जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को न्याय दिलवाने के लिए कानूनी लड़ते हैं। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिएक्शन मिल रहा है।
आने वाली फिल्मों से उम्मीदें
आने वाले दिनों में अक्षय जॉली LLB 3, हाउसफुल 5, वेलकम टू जंगल और भूत बंगला नाम की फिल्मों में नजर आएंगे। एक्टर की पिछली कई फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। ऐसे में एक्टर को अपनी इन फिल्मों से उम्मीदें हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN