Source :- KHABAR INDIATV
शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार।
बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़कन’ 25 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आए थे। फिल्म की कहानी हर शख्स के दिल में उतर गई थी और ये कास्ट हर किसी की फेवरेट बन गई थी। लव ट्राइएंगल वाली ये फिल्म लोगों को आज भी काफी पसंद आती है और इसको देख लोगों के में मन में सच्चे प्यार की भावना जाग जाती है। यह फिल्म पहली बार 11 अगस्त 2000 को सिनेमाघरों में आई थी और अब इसे एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर प्रस्तुत किया जाएगा। फिल्म की री-रिलीज की तारीख जानने के लिए आगे पढ़ें।
इस दिन दोबारा रिलीज होगी फिल्म
निर्माताओं के अनुसार ‘धड़कन’ 23 मई 2025 को फिर से रिलीज होगी। इस फिल्म की वापसी से पुराने प्रशंसकों के साथ-साथ युवा दर्शकों का ध्यान भी आकर्षित हो सकता है, जो इसे पहले मिस कर चुके हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों के अलावा, इसमें शार्लिमा टैगोर, महिमा चौधरी, परमीत सेठी, किरण कुमार, सुषमा सेठ और मंजीत कुलार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
कैसी है फिल्म की कहानी
धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित धड़कन अंजलि (शिल्पा शेट्टी) और देव (सुनील शेट्टी) की प्रेम कहानी पर आधारित है। अंजलि और देव एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, लेकिन अंजलि का परिवार उसकी शादी राम (अक्षय कुमार) से करवा देता है। शादी के बाद राम का अपनापन और प्यार अंजलि को प्रभावित करता है और वो देव को भुलाकर उसको अपना लेती है। कहानी तब आगे बढ़ती है जब देव उसकी जिंदगी में वापस लौटता है।
इन फिल्मों में नजर आएगी कास्ट
बता दें कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट रही थी और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। सैकनिलक के अनुसार फिल्म ने दुनिया भर में कुल 26.47 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी को हाल ही में रोमांटिक-कॉमेडी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘नादानियां’ में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के साथ देखा गया था। वह अब जल्द ही एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘केसरी वीर’ में सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं अक्षय कुमार को आखिरी बार ‘केसरी: चैप्टर 2’ में देखा गया था और वह जल्द ही ‘भूत बंगला’ में वामिका गब्बी, तब्बू और परेश रावल के साथ प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। रही बात शिल्पा की तो वो काफी वक्त से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। आखिरी बार उन्हें ‘हंगामा 2’ में देखा गया था।
SOURCE : KHABAR INDIATV